पहली बार विश्व कप में भारत से नहीं हारे, यह सब चलता है: सरफराज अहमद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2019

लंदन। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से मिली हार से चिंतित नहीं है और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को अच्छे प्रदर्शन का यकीन है।पाकिस्तान ने अभी तक पांच में से एक ही मैच जीता है लेकिन भारत से 89 रन से मिली हार के बाद उसे काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है। सरफराज ने कहा कि वह पहली बार विश्व कप में भारत से नहीं हारे है और यह सब चलता है। उन्होंने आईसीसी की वेबसाइट पर कहा कि भारत के खिलाफ मैच के बाद से भी सब कुछ ठीक है।

इसे भी पढ़ें: पाक टीम से सरफराज ने कहा- ज़लालत झेलने को तैयार रहें, कुछ भी हो सकता है

उन्होंने कहा कि मनोवैज्ञानिक रूप में भारत के खिलाफ हारने से पाकिस्तान के कप्तान पर काफी दबाव पड़ता है। लोगों को लगता है कि हम हार गए लेकिन हम विश्व कप में पहली बार हम भारत से नहीं हारे। यह सब चलता है। उम्मीद है कि हम वापसी करेंगे। भारत से हारने के एक सप्ताह बाद पाकिस्तानी टीम यह मैच खेलेगी। 

इसे भी पढ़ें: भारत से मिली हार पर पाक मीडिया ने खिलाड़ियों पर फोड़ा ठीकरा

सरफराज ने कहा कि भारत से मिली हार हमारे लिये कठिन थी लेकिन मैच के बाद हमने अपने खिलाड़ियों को दो दिन का आराम दिया। उसके बाद से हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम का मनोबल काफी ऊंचा है। हम मैच दर मैच फोकस कर रहे हैं और उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका को हरायेंगे। अभी हमारे लिये दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। 

प्रमुख खबरें

Gadkari ने बंगाल में राजमार्ग परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के वास्ते ममता से हस्तक्षेप की मांग की

Health Tips: नेचुरल इनग्रीडिएंट्स से भरपूर इन वार्म ड्रिंक्स से करें सुबह की शुरूआत, स्वास्थ्य संबंधी मिलेंगे कई फायदे

2025 में INDIA Bloc का बढ़ेगा कद या NDA का दिखेगा दम, दिल्ली और बिहार पर रहेगी सबकी नजर

Gaza में कोई न्यू ईयर सेलिब्रेशन नहीं, इजरायल ने बरपाया कहर, हमलों में 12 लोगों की मौत