MCD Election में नहीं मिला टिकट तो टावर पर चढ़े AAP नेता, पहले भी नाले में उतर चुके हैं

By अंकित सिंह | Nov 13, 2022

दिल्ली में एमसीडी के चुनाव होने हैं। 250 सीटों वाली एमसीडी में मुख्य मुकाबला भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच है। दोनों ही दलों की ओर से अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम के ऐलान किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने भी ज्यादातर सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। हालांकि, एक दिलचस्प वाकया भी देखने को मिला है। दरअसल, टिकट नहीं मिलने से नाराज आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद हसीब उल हसन शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास टावर पर चढ़ गए। इतना ही नहीं, उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं पर धोखा देने का आरोप भी लगा दिया। उन्होंने दावा किया कि आखरी समय पर उनका टिकट काटा गया है और उनकी जगह किसी और को दे दिया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: सुकेश चंद्रशेखर को बना दें पार्टी अध्यक्ष, केजरीवाल का बीजेपी पर तंज, कहा- PMO फिल्में Produce करता है, ED-CBI डायरेक्ट


टावर पर चढ़ने के बाद हसन के बाद उन्होंने कहा कि अगर आज मुझे कुछ होता है तो उनकी मौत की जिम्मेदार आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक और आतिशी होंगी। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि मेरे डाक्यूमेंट्स और पासबुक तक इन लोगों ने जमा कर लिए हैं। मेरे बार-बार मांगने के बाद भी कागज नहीं दिए जा रहे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि टिकट नहीं देना था तो ना देते, लेकिन मेरे कागज तो वापस कर दो। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब हसीब उल हसन का वीडियो वायरल हो रहा है। इससे पहले भी वह नाले में उतर कर सफाई करते हुए दिखाई दिए थे। उनका कहना था कि सफाई ना होने के कारण नाला ओवरफ्लो हो रहा था। शिकायत के बाद भी नाली की सफाई नहीं हुई, इसके बाद उन्होंने खुद इसे करने का फैसला लिया था। 

 

इसे भी पढ़ें: जगदीश टाइटलर को कांग्रेस के चुनाव समिति का सदस्य बनाने पर बीजेपी ने साधा निशाना


नाले की सफाई के बाद लोगों ने उन्हें दूध से नहलाया था। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अपने सभी उम्मीदवारों को मैदान पर उतार चुकी है। 11 नवंबर को 133 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हुई थी। उसके बाद 117 प्रत्याशियों की दूसरी सूची 12 नवंबर को जारी कर दी गई। आप का दावा है कि चुनाव के लिए 20,000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया था। पहले सर्वे कराया गया, बाद में जनता के फीडबैक के आधार पर ही टिकट के बंटवारे किए गए हैं। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को कचरा मुक्त बनाने का वायदा किया है। साथ ही साथ भाजपा पर आरोप लगाया है कि उसने दिल्ली को कचरा बना दिया। दिल्ली नगर निगम के चुनाव 4 दिसंबर को होंगे जबकि नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे। 

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ