पकड़े गये ISI एजेंटों में एक भी मुस्लिम नहींः दिग्विजय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 10, 2017

भोपाल। देश के सामरिक महत्व के स्थानों की जानकारी बाहर भेजने वाले पाकिस्तान से संचालित कथित जासूसी गिरोह के 11 सदस्यों की गुरुवार को यहां गिरफ्तारी ने आज उस वक्त राजनीतिक रंग ले लिया जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इस पर ट्वीट कर मोदी समर्थकों और भाजपा पर तंज कसा। दिग्विजय ने आज इस संबंध में एक ट्वीट में कहा, ‘‘भोपाल में पकड़े गये आईएसआई के एजेन्टों में एक भी मुसलमान नहीं। उनमें से एक भाजपा का सदस्य। मोदी भक्तों कुछ सोचो।’’

भोपाल में सेवा भारती के एक कार्यक्रम के बाद दिग्विजय के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे लिये आतंकवादी केवल आतंकवादी, डकैत केवल डकैत और गद्दार केवल गद्दार है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी ऐसे लोगों के खिलाफ है और हम चाहते हैं कि ऐसे लोगों को कड़ी सजा दी जानी चाहिये। हमारे लिये देश सबसे पहले है।’’

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?