Israel Attack की नास्त्रेदमस ने 450 साल पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी...

By रितिका कमठान | Oct 08, 2023

इजराइल में अचानक से युद्ध छिड़ गया है जिसके बाद पूरी दुनिया हैरान है। विशेषज्ञों और खबरों के अनुसार इजराइल के दक्षिणी हिस्सों में गाजा पट्टी में शासित चरमपंथी समूह हमास की ओर से शनिवार सुबह किया गया हमला इजराइली खुफिया एजेंसियों की ‘जबरदस्त विफलता’’ का नतीजा है। इजराइली सेना के अनुसार, हमास के आतंकवादियों ने गाजा पट्टी से इजराइल में 3,000 से अधिक रॉकेट दागे। हमास ने शनिवार को इजराइल पर अभूतपूर्व हमला करते हुए हजारों रॉकेट दागे और उसके सैकड़ों लड़ाके हवाई, जमीनी और समुद्र के रास्ते इजराइली सीमा में घुस गए। हमला शुरू होने के कई घंटे बाद भी, हमास के चरमपंथी कई इजराइली इलाकों में गोलीबारी कर रहे थे। हमास के इस हमले ने इजराइल को चौंका दिया है।

 

इजराइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने भी घोषणा कर दी है कि उनका देश युद्ध में है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेन्यामिन नेतन्याहू ने लिखा कि हम युद्ध में है। तेल अवीवा समेत इजरायल के कई शहरों और काशन में हमास ने रॉकेट लॉन्च किए हैं। इजराइल में लगातार मिसाइलें दागी जा रही है और आपातकालीन सायरन बजाकर लोगों को सजग रहने के लिए कहा जा रहा है।

 

गौरतलब है कि इजराइल पर यह हमला उस समय हुआ है जब पूरा देश यहूदियों के पवित्र त्यौहार सिमचट टोरा के अंतिम दिन को मनाने की तैयारी कर रहा था। इस त्यौहार को लगभग सात दिनों तक मनाया जाता है और इस दौरान लोग छुट्टियों पर रहते हैं। इस त्यौहार को मनाए जाने के दौरान ही हमास ने 5000 रॉकेट दाग कर इसराइल पर हमला बोल दिया। बता दें कि इस हमले के संबंध में भविष्यवाणी 450 सालों पहले हो चुकी है।

 

यह भविष्यवाणी फ्रांसीसी दार्शनिक नास्त्रेदमस ने अपनी पुस्तक लेस प्रोफेटीज़ में की थी। इजराइल के हालातों को देखकर माना जा रहा है कि नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी सच हो गई है। दरअसल नास्त्रेदमस ने कहा था कि वर्ष 2023 में एक बड़ा युद्ध होगा। नास्त्रेदमस ने वर्ष 2023 के लिए कुल पांच भविष्यवाणियां की थी, जिसमें से युद्ध की भविष्यवाणी भी एक है, जो सच होती दिख रही है। जानकारी के मुताबिक नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी में लिखा था कि सात महीने का बड़ा युद्ध होगा, जिसमें लोग अपने बुरे कर्मों से मरेंगे। वर्ष 2023 की भविष्यवाणियों को लेकर नास्त्रेदमस ने कहा था कि मंगल ग्रह पर लैंडिंग, नया पोप, आकाशीय आग और नई विश्व व्यवस्था का जिक्र किया है।

 

बता दें कि नास्त्रेदमस ने जर्मनी में एडोल्फ हिटलर के उदय से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी को गोली मारे जाने तक की कई भविष्यवाणियां की है जो समय-समय पर सही और सच साबित हुई है। इस समय 70 के लगभग इजरायली नागरिकों को और आईडीएफ सैनिकों को कथित तौर पर हमास के आतंकियों ने बंदी बना लिया है। वहीं कई निर्दोष नागरिकों की बेरहमी से हत्या भी की जा चुकी है। इसराइल पर हुए इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video