सुरक्षा परिषद में मिसाइल परीक्षण का मुद्दा उठाने पर हम खामोश नहीं बैठेंगे: उत्तर कोरिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 08, 2019

संयुक्त राष्ट्र। उत्तर कोरिया ने सोमवार को चेताया कि संयुक्त राष्ट्र परिषद में उसके ‘‘आत्मरक्षा उपायों’’ के संबंध में कोई भी सवाल उठाए जाने पर वह ‘‘खामोश’’ नहीं बैठेगा। उत्तर कोरिया का इशारा हाल ही में उसके द्वारा किए गए मिसाइल परीक्षणों की ओर था। तीन यूरोपीय देश ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने उत्तर कोरिया द्वारा पिछले सप्ताह समुद्र में किए मिसाइल परीक्षण पर चर्चा के लिए मंगलवार को सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की अपील की थी और इसे संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों का एक ‘‘गंभीर उल्लंघन’’ बताया था। संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के राजदूत किम सोंग ने कहा कि इस मुद्दे को उठाने से हमारी अपनी संप्रभुता की रक्षा करने की इच्छा और मजबूत होगी।

इसे भी पढ़ें: उत्तरी सीरिया में ‘‘सुरक्षित क्षेत्र’’ को लेकर एर्दोआन और ट्रम्प करेंगे मुलाकात

स्वीडन में उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच परमाणु वार्ता एक बार फिर बेनतीजा रहने के दो दिन बाद प्योंगयांग ने यह बयान जारी किया। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच हनोई में परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर फरवरी में हुई बातचीत भी बेनतीजा रही थी। उत्तर कोरियाई राजदूत ने यूरोपीय देशों से यह कदम उठाने के समय पर गौर करने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें ‘‘पता होना चाहिए कि आत्मरक्षा के लिए उठाए हमारे कदमों का मुद्दा उठाने पर हम कभी खामोश नहीं बैठेंगे।’’ उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र ने कई आर्थिक प्रतिबंध लगा रखे हैं। इसमें से सबसे गंभीर प्रतिबंध 2017 में एक परमाणु परीक्षण और एक लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण करने के बाद लगाया गया था। प्योंगयांग ने 2006 से अभी तक छह परमाणु परीक्षण किए हैं। आखिरी परीक्षण तीन सितम्बर 2017 को किया गया था।

प्रमुख खबरें

Germany के क्रिसमस बाजार में हुए जानलेवा हमले में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत, Elon Musk ने की घटना की निंदा

Delhi Police का खुलासा, छात्रों को नहीं देनी थी परीक्षा, तो स्कूल को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी दे डाली

Sambhal से आई बड़ी खबर, जमीन के नीचे मिली ऐतिहासिक विरासत रानी की बावड़ी, मिट्टी में थी दफन

भारत दूसरों को अपने फैसलों पर वीटो लगाने की अनुमति नहीं दे सकता: जयशंकर