उ.कोरिया ने सुपर लार्ज रॉकेट लॉन्चर का नया परीक्षण किया, किम ने टीम को दी बधाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2019

सियोल। उत्तर कोरिया ने अपने ‘सुपर लार्ज मल्टीपल राकेट लॉन्चर सिस्टम’ का नया सफल परीक्षण किया है। वहां के सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दक्षिण कोरिया की सेना ने गुरुवार को कहा कि उत्तर कोरिया ने दक्षिणी प्योंगन प्रांत से कम दूरी की दो मिसाइलें प्रक्षेपित की। दोनों मिसाइलों ने लगभग 370 किमी की दूरी तय की। 

इसे भी पढ़ें: सुरक्षा परिषद में मिसाइल परीक्षण का मुद्दा उठाने पर हम खामोश नहीं बैठेंगे: उत्तर कोरिया

यदि इस परीक्षण की पुष्टि होती है तो पनडुब्बी आधारित मिसाइल क्षमता से कोरियाई प्रायद्वीप का सैन्य संतुलन बदल जाएगा। उत्तर कोरिया की ‘कोरियन सेन्ट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) की खबर के अनुसार गुरुवार का परीक्षण प्रक्षेपकों की सुरक्षा जांच करने के लिए किया गया था। केसीएनए ने बताया कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने हालिया परीक्षण पर संतोष जताते हुए टीम को बधाई दी है। उन्होंने इसके पहले किए गए परीक्षणों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी की थी। 

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के विकास में बाधा उत्पन्न कर रहा है वन विभाग : Gadkari

Arunachal के राज्यपाल ने राष्ट्र निर्माण में आदिवासी समुदायों की भूमिका पर प्रकाश डाला

ICC Champions Trophy 2025 | ICC ने POK में चैंपियंस ट्रॉफी का दौरा रद्द किया, भारत को भड़काने के पाकिस्तानी मंसूबे नाकाम!

ईडी ने ‘लॉटरी किंग’ सैंटियागो मार्टिन के कॉरपोरेट कार्यालय से 8.8 करोड़ रुपये जब्त किए