By निधि अविनाश | May 14, 2022
उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन ने केसीएनए समाचार एजेंसी के हवाले से एक बयान जारी किया है। किम ने कहा कि कोविड-19 के देश में तेजी से फैलने के बाद उत्तर कोरिया सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है। केसीएनए के अनुसार, किम ने कहा कि देश को कोरोना वायरस के खिलाफ नियमों का लागू करना होगा जिससे बीमारी के प्रसार को रोकने में बढ़ावा मिल सके। केसीएनए समाचार एजेंसी के अनुसार, देश में 17,400 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे संक्रमणों की कुल संख्या 520,000 हो गई है।
उत्तर कोरिया में अब तक कोविड से 12 लोगों की मौत हो गई है। बताते चले कि उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को पहली कोरोना वायरस मौत की सूचना दी और बताया कि देश में शुक्रवार को केवल 6 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी। देश में कोविड अमोक्रॉन वेरिएंट फैलने के बाद किम ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।