J&K में आम जनजीवन सामान्य, लोग कहीं भी आ-जा सकते हैं: आर्मी चीफ बिपिन रावत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2019

रामगढ़ (झारखंड)। सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत ने बुधवार को यहां कहा कि जम्मू कश्मीर में आम जनजीवन सामान्य है, लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर बेरोकटोक आ-जा रहे हैं और अपने आवश्यक कार्य कर रहे हैं। झारखंड के रामगढ़ स्थित पंजाब रेजीमेंट की दो युवा बटालियनों 29 एवं 30

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में 500 आतंकी, सुरक्षा बल चौकन्ने

पंजाब को राष्ट्रपति का निशान (कलर) देने के बाद यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए जनरल रावत ने यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में आम जनजीवन प्रभावित नहीं हुआ है। लोग अपने आवश्यक कार्य बेरोकटोक निपटा रहे हैं जो इस बात का संकेत है कि कोई कार्य रोका नहीं गया है। लोग कहीं भी आ-जा रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: बालाकोट पर बोले राजनाथ, चिंता ना करें, हमारे सैनिक पूरी तरह से हैं तैयार

उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में ईंट के भट्टे काम कर रहे हैं, बालू के ट्रक आ-जा रहे हैं और दुकानें खुली हैं जो जनजीवन सामान्य होने की बात स्वयं स्पष्ट करते हैं।’’ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओेके) में मंगलवार को आए भूकंप के संदर्भ में जनरल रावत ने कहा, ‘‘भूकंप से लोग पीड़ित हैं और उनकी मदद की जा रही है।’’

प्रमुख खबरें

भारत दूसरों को अपने फैसलों पर वीटो लगाने की अनुमति नहीं दे सकता: जयशंकर

National Mathematics Day 2024: रामानुजन के गणितीय सूत्र दुनिया भर के गणितज्ञों के लिए आज भी पहेली हैं

फरीदाबाद में महिला ने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची, एक गिरफ्तार

वाराणसी में बदमाशों ने सर्राफा कर्मचारी और उसके बेटे को गोली मारकर आभूषण लूटे