नोरा फतेही और गुरु रंधावा के सॉन्ग 'नाच मेरी रानी' ने हासिल की ये कामयाबी, करने लगा ट्रेंड

By रेनू तिवारी | Nov 24, 2020

डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही और सिंगर गुरु रंधावा का सॉन्ग 'नाच मेरी रानी' इसी साल 20 अक्टूबर को रिलीज़ होने के बाद से लगातार ट्रेंड कर रहा है। अब, धमाकेदार हिट गाने ने YouTube पर 150 मिलियन व्यूज को पार कर लिया है। गाने की इस शानदार कामयाबी और लोकप्रियता को नोरा और गुरु  दोनों मिलकर सेलेब्रेट कर रहे हैं। दोनों ने नाच मेरी रानी का संगीत वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया।

इसे भी पढ़ें: ड्रग्स केस में कॉमेडियन भारती सिंह और पति हर्ष लिंबाचिया को मिली जमानत  

 नोरा फतेही को नाच मेरी रानी में उनके डांस मूव्स के लिए काफी सराहना मिली। इसलिए, जब इस सॉन्ग ने 150 मिलियन व्यूज हासिल किए, तो उन्होंने अपने फैंस का धन्यवाद करने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। अपनी इस खुशी को गुरु रंधावा ने भी अपने फैंस के साथ साझा किया।

 

कुछ दिनों पहले नोरा फतेही ने नाच मेरी रानी के सेट का मेकिंग मजेदार वीडियो साझा किया था। उन्होंने  इस  वीडियो को नाज मेरी रानी  के पैक अप का नाम दिया। वीडियो में, वह रैप करती है, वह कहती है कि "हम बहुत लंबा रास्ता तय कर रहे हैं, हमें पैक करने की जरूरत है।"

 

यहां सुने नाच मेरी रानी गाना- 

 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार