Karnataka Election 2023 । रैली के दौरान की थी रुपयों की बारिश, DK Shivakumar के खिलाफ गैर संज्ञेय अपराध दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2023

चुनाव प्रचार के दौरान नकदी वितरित करने के आरोपों को लेकर कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष वी डी शिवकुमार के खिलाफ शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में एक गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने मांड्या तालुक के बेविनाहल्ली में मंगलवार को ‘‘पैसे फेंके थे। इसके एक दिन बाद ही बुधवार को निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी थी।

 

इसे भी पढ़ें: Karnataka Election: मांड्या में रैली के दौरान डीके शिवकुमार ने लोगों पर की रुपयों की बारिश


मांड्या के पुलिस अधीक्षक यातिश एन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। इस संबंध में गैर संज्ञेय अपराध दर्ज किया गया है और मामले को अदालत का निर्देश प्राप्त करने के लिए उसके सामने पेश किया जाएगा।’’ इस बीच, मांड्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि शिवकुमार केवल उन कलाकारों को पैसे दे रहे थे, जिन्होंने पार्टी के प्रचार अभियान के दौरान एक सांस्कृतिक कार्यक्रम किया था। उन्होंने इस आरोप का खंडन किया कि शिवकुमार ने 10 मई को होने वाले मतदान से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए धन बांटा है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video