बकाया के एवज में वोडाफोन आइडिया में 2,458 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी लेंगी नोकिया, एरिक्सन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2024

नयी दिल्ली। कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन-आइडिया (वीआईएल) ने अपने विक्रेताओं नोकिया इंडिया और एरिक्सन इंडिया को आंशिक बकाया चुकाने के लिए 2,458 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने कंपनी के अनुवर्ती निर्गम मूल्य की तुलना में करीब 35 प्रतिशत अधिक कीमत पर तरजीही शेयर आवंटन को मंजूरी दे दी है। यह छह महीने की ‘लॉक-इन’ अवधि के साथ आता है। 


सूचना के अनुसार, ‘‘ वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के निदेशक मंडल ने आज अपने दो प्रमुख विक्रेताओं नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एरिक्सन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 2,458 करोड़ रुपये तक के कुल प्रतिफल के लिए 14.80 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर 10 रुपये प्रत्येक अंकित मूल्य के करीब 166 करोड़ शेयरों के तरजीही आवंटन को मंजूरी दे दी।’’ दूरसंचार कंपनी के अनुसार, नोकिया और एरिक्सन क्रमशः 1,520 करोड़ रुपये और 938 करोड़ रुपये तक की भागीदारी हासिल करेंगी। हालांकि, इसके लिए 10 जुलाई को होने वाली आम बैठक में वीआईएल शेयरधारकों की मंजूरी मिलना अनिवार्य है। 

 

इसे भी पढ़ें: मुद्रास्फीति में नरमी से बाजार उत्साहित, कारोबार के दौरान सेंसेक्स, निफ्टी ने छुआ नया रिकॉर्ड स्तर


शेयर बाजार को दी सूचना के अनुसार, ‘‘ नोकिया और एरिक्सन दोनों की वीआईएल के साथ दीर्घकालिक साझेदारी में है, क्योंकि वे नेटवर्क उपकरणों के प्रमुख आपूर्तिकर्ता हैं। इस तरजीही आवंटन से वीआईएल को अपने बकाया का कुछ हिस्सा चुकाने में मदद मिलेगी।

प्रमुख खबरें

केंद्रीय मंत्री Goyal ने भाजपा का समर्थन करने पर तेलंगाना के मतदाताओं को धन्यवाद दिया

Faridabad : साढ़े सात करोड़ रुपये की ठगी के मामले में आगरा का चर्चित ‘डिब्बा’ कारोबारी गिरफ्तार

चीन के राष्ट्रपति Xi Jinping अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे

Sunak ने स्वामीनारायण मंदिर में दर्शन किए, कहा: हिंदू धर्म से मुझे प्रेरणा मिलती है