नोएडा (उप्र)। नोएडा स्थित सेक्टर 49 थाना क्षेत्र की एक युवती ने दो युवकों पर नशीला पदार्थ पिलाकर अपहरण करने का आरोप लगाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें: मूकबधिर युवती को अकेला पाकर 16 वर्षीय लड़के ने किया बलात्कार
नोएडा सेक्टर-49 थाने के प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि योगेश व बंटी नामक दो युवकों ने 19 सितंबर को फोन कर उसे बुलाया। जब वह उनके पास गई तो नशीला पदार्थ पिलाया और उसे अगवा कर लिया।
इसे भी पढ़ें: सरकार चाहती है तो मैं मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को आग लगा लूंगी: पीड़िता
युवती के मुताबिक जब उसे होश आया तो वह प्रयाग अस्पताल में भर्ती थी। दोनों युवक उसे छोड़कर भाग गए थे। युवती के अनुसार पिता ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।