By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2024
एक व्यक्ति के खिलाफ सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के अपने खाते पर कुख्यात माफिया दाऊद इब्राहिम का फोटो लगाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस के उपनिरीक्षक की तहरीर पर ही प्राथमिकी दर्ज की गई है। फेज-एक पुलिस थाना के प्रभारी अमित भड़ाना ने बताया कि जब उपनिरीक्षक राहुल प्रताप सिंह गश्त पर थे तो उन्हें जानकारी मिली कि सेक्टर-9 के निवासी जुनैद उर्फ रिहान ने ‘एक्स’ पर अपने खाते पर कुख्यात माफिया दाऊद इब्राहिम की फोटो लगाई हुई है।
उन्होंने बताया कि इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने विरोध दर्ज कराया। भड़ाना ने बताया कि आरोपी जुनैद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (1) (बी) (समुदाय के बीच सौहार्द को खराब करना) के तहत मुकदमा दर्ज करमामले की जांच की जा रही है।