हार के बावजूद टीम में किसी तरह की घबराहट नहीं : पोलार्ड

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2021

हार के बावजूद टीम में किसी तरह की घबराहट नहीं : पोलार्ड

दुबई | इंग्लैंड के हाथों टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के पहले मैच में 55 रन पर आउट होने के बाद छह विकेट से हारी वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा कि इस परिणाम के बावजूद उनकी टीम में किसी तरह की घबराहट नहीं है।

पोलार्ड ने मैच के बाद कहा ,‘‘इस तरह का प्रदर्शन अस्वीकार्य है। हम अब तक तीन मैचों में बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। बल्लेबाज अपने शॉटस नहीं खेल पा रहे। इसके बावजूद कोई घबराहट नहीं है।’’

इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड से छह विकेट से हारी गत चैम्पियन वेस्टइंडीज

उन्होंने कहा ,‘‘ हम दुनिया भर में काफी क्रिकेट खेलते हैं और इस तरह की बाात पहली बार नहीं हुई है। हमें इस तरह के मैचों का अनुभव है। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है और हमें इस हार को भुलाकर आगे बढना है।’’

गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले अकील हुसैन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ उसे फेबियन एलेन की चोट के कारण मौका मिला और उसने दिखा दिया कि वह क्या कर सकता है।’’

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को देते हुए कहा कि उन्हें इसी तरह के प्रदर्शन की जरूरत थी। उन्होंने कहा ,‘‘ इसका पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है। उन्होंने काफी अनुशासित प्रदर्शन किया। मोईन अली ने हालात को बखूबी भांपा और मौकों को भुनाया। आईपीएल में मिली सफलता को उसने यहां दोहराया।

इसे भी पढ़ें: नीदरलैंड को हराकर श्रीलंका ग्रुप में शीर्ष पर, सुपर 12 में सामना बांग्लादेश से

 


 

प्रमुख खबरें

बार्बी फैंस के लिए भारत में लॉन्च होगा फ्लिप फोन, जानें कीतम और स्पेसिफिकेशन्स

थल-थल और वायु सेना होगी और मजबूत 54,000 करोड़ के रक्षा उपकरण खरीदने को DAC की मंजूरी

UAE में जिन 25 भारतीयों को मिली है मौत की सजा, उस फैसले पर अमल होना बाकी, विदेश राज्य मंत्री ने दी जानकारी

IUML की इफ्तार पार्टी में शामिल हुईं सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अखिलेश यादव भी रहे मौजूद