अंजू की वापसी की जानकारी नहीं: राजस्थान पुलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2023

राजस्थान में पुलिस ने अपने फेसबुक मित्र से मिलने पाकिस्तान गई भारतीय महिला अंजू की वापसी की आधिकारिक जानकारी होने से इनकार किया है। भिवाड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने कहा कि उनके पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

उल्लेखनीय है कि अंजू व उसका परिवार भिवाड़ी की एक कॉलोनी में रहता था, उसके पति अरविंद ने पत्नी और उसके फेसबुक मित्र नसरूल्ला के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करवाई थी। हालांकि पुलिस के अनुसार अरविंद अब यहां नहीं रहता है और बच्चों के साथ कहीं और चला गया है।

उल्लेखनीय है कि अंजू अपने फेसबुक मित्र से मिलने जुलाई में पाकिस्तान गई थी। अंजू (34) का जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था और वह राजस्थान के अलवर जिले में रहती थी।

अंजू ने पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्ला (29) से मिलने के लिए वैध वीजा पर आदिवासी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऊपरी दीर जिले की यात्रा की थी। मीडिया रपटों के अनुसार दोनों फेसबुक पर एक दूसरे के परिचित हुए थे।

प्रमुख खबरें

चाय का चक्कर (व्यंग्य)

Bigg Boss 18 की Chum Darang का पुराना म्यूजिक वीडियो वायरल, नेटिज़न्स ने की उनके लुक की तारीफ

Anarkali Suit Designs: खास मौके पर पाना चाहती हैं रॉयल लुक तो पहने ये चूड़ीदार स्लीव्स वाले लॉन्ग अनारकली सूट

किसी महिला की बॉडी को देखकर फाइन भी मत कहना, हो जाएगी जेल, कोर्ट ने क्या नया आदेश दे दिया