अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सैनिकों की नहीं होगी वापसी, नहीं थम रही देश में हिंसा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 20, 2021

वाशिंगटन।अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सैनिकों को जल्दबाजी में नहीं बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि युद्ध से तबाह देश में हिंसा की घटनाएं कम होनी चाहिए तथा अफगान नेतृत्व वाली वार्ता में और प्रगति की जरूरत है। अमेरिका और तालिबान फरवरी 2020 में एक समझौते पर पहुंचे थे, जिसके तहत तालिबान और अफगान सरकार के बीच शांति सुलह, स्थायी संघर्षविराम और आगामी दिनों में सभी विदेशी सैनिकों की वापसी होनी है।

इसे भी पढ़ें: मिलिए स्वाति मोहन से, जिनके नेतृत्व में NASA ने मंगल पर रोवर की कराई ऐतिहासिक लैंडिंग

अफगानिस्तान में वर्तमान में करीब 2500 अमेरिकी सैनिक हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय में संवाददाता सम्मेलन में ऑस्टिन ने शुक्रवार को कहा, ‘‘मैंने अपने सहयोगियों को बताया है अमेरिका हड़बड़ी में या अव्यवस्थित तौर पर अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी नहीं करेगा और ना ही गठबंधन की प्रतिष्ठा पर आंच आने देगा। फिलहाल सैनिकों की वापसी को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।’’ नाटो (नार्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन) के रक्षा मंत्रियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि जो बाइडन प्रशासन अफगानिस्तान में युद्ध के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है। देश को आतंकी संगठनों का पनाहगाह बनने से भी रोकना है और यह सुनिश्चित करना होगा कि लंबे समय से चल रहे संघर्ष का टिकाऊ समाधान निकले। उन्होंने कहा कि फिलहाल वहां हिंसा की बहुत ज्यादा घटनाएं हो रही हैं और अफगान नेतृत्व वाली वार्ता में प्रगति की जरूरत है। रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘इसलिए मैं सभी पक्षों से शांति का रास्ता अपनाने का आग्रह करता हूं। हिंसा की घटनाओं में कमी आनी चाहिए।

प्रमुख खबरें

Maha Kumbh 2025 । महाकुंभ में पहली बार होने जा रहा टॉप 100 हस्तशिल्पियों का संगम, देश की सबसे कीमती कलाकृतियां होंगी प्रस्तुत

वह स्वतंत्र हैं, जहां चाहें जा सकते हैं... Kailash Gahlot के AAP छोड़ने पर केजरीवाल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

अफ्रीका के सबसे ताकतवर देश में शेर की तरह घुसे मोदी, चीन के उड़े होश

Tiger Shroff की Baaghi 4 का ऐलान! एक खूनी मिशन का पर फिर निकलेंगे एक्टर