सोनू निगम के खिलाफ कोई फतवा नहीं: धर्मगुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2017

कोलकाता। धर्मगुरू सैयद सहा अतेफ अली अल कादरी ने कहा कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल संबंधी उनके ट्वीट पर कोई ‘फतवा’ नहीं जारी किया गया है और, यदि गायक उनके द्वारा रखी गयी अन्य शर्तों को पूरा करते हैं तो उन्हें 10 लाख रूपये का इनाम दिया जाएगा। पश्चिम बगांल माइनारिटी यूनाइटेड काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयद अल कादरी ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैं बताना चाहता हूं कि निगम के खिलाफ कोई फतवा जारी नहीं हुआ है.. मैंने अजान पर उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी थी। मैं कहना चाहूंगा, यदि आप (सोनू निगम) भारत जैसे एक लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष देश में रहना चाहते हैं तो आपको सभी धर्मों के साथ रहना होगा।’’ 

उन्होंने कहा, ''सोनू ने अपना सिर मुंडवाया है। लेकिन उन्हें 10 लाख रूपये का पुरस्कार पाने के लिए अभी भी दो अन्य काम करने पड़ेंगे। मैंने पुराने जूतों की माला का भी जिक्र किया है और उन्हें पूरे देश में घूमना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक बार वह दोनों काम पूरे कर लें, मैं संवाददाता सम्मेलन करूंगा और निगम को चेक दूंगा।’’ धर्मगुरू ने कहा था कि सोनू निगम का सिर मुंडाने, उन्हें पुराने जूतों की माला पहनाने और उन्हें पूरे देश में घुमाने वाले को 10 लाख रूपये का इनाम दिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Squid Game 2 Netflix Release | क्या आप नेटफ्लिक्स पर स्क्विड गेम 2 मिस ​​कर रहे हैं? इसकी रिलीज़ का सही समय, प्लॉट और अन्य विवरण यहां देखें

LPG की कीमत, ईपीएस पेंशन में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, इस दिन से बदलेंगे नियम

हेमंत सोरेन के शासन में असुरक्षित महसूस कर रहीं झारखंड की महिलाएं :पूर्णिमा साहू

Indo-china Relation in 2024: चीन के साथ संबंधों में सुधार, लेकिन अमेरिका की रिपोर्ट खड़े करती है कई सवाल, बेहद अहम रहने वाला है 2025 का साल