प्रधानमंत्री को लोकसभा में बुलाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव के नियमों का सहारा लिया : डेरेक ओ’ब्रायन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2023

नयी दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने मंगलवार को दावा किया कि विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोकसभा में ‘बुलाने’ के लिए अविश्वास प्रस्ताव संबंधी नियमों का सहारा लिया है। राज्यसभा में टीएमसी के नेता ओ’ब्रायन ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री से ऊपरी सदन में आने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को आखिरकार लोकसभा में बुलाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव संबंधी नियमों का सहारा लिया गया है।’’

इसे भी पढ़ें: No-Confidence Motion हमारे लिये सुनहरा अवसर, विपक्ष की बॉल पर छक्का मारने का वक्त आयाः Modi

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘और राज्यसभा में आज आठ अगस्त को सुबह 11 बजे मणिपुर पर चर्चा शुरू करने से इस निर्दयी सरकार को कौन रोक रहा है। चलिए शुरू करें।’’ लोकसभा में आज भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो सकती है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) की ओर से चर्चा में मुख्य वक्ता हो सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को चर्चा पर जवाब दे सकते हैं।

प्रमुख खबरें

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नागरिकों के लिए शुरू किया आरटीआई पोर्टल

क्रेमलिन ने पुतिन से मुलाकात की ट्रंप की इच्छा का स्वागत किया

वाराणसी में एक महिला का शव बरामद, हत्या का मामला दर्ज

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी पर नहीं करेंगे अपमानजनक टिप्पणी- संजय सिंह