आस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में कोई बदलाव नहीं, मिश्रा बाहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2017

मुंबई। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के पहले दो मैचों के लिये भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि लेग स्पिनर अमित मिश्रा चोट के कारण बाहर हो गए हैं। मिश्रा घुटने की चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट नहीं खेल सके थे जिससे कवर के तौर पर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया था। मिश्रा अभी भी फिट नहीं हैं लिहाजा एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति ने 16 सदस्यीय टीम में यादव को बरकरार रखा है। 

 

पहला मैच 23 से 27 फरवरी तक पुणे में और दूसरा चार से आठ मार्च तक बेंगलूर में खेला जायेगा। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिली है। शमी घुटने की चोट के बाद रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया में थे लेकिन बाद में उनके पिता का निधन हो गया। टीम में अजिंक्य रहाणे, जयंत यादव और हार्दिक पंड्या ने अपनी जगह कायम रखी है। मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करूण नायर, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा टीम में हैं। तेज गेंदबाजी का दारोमदार ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव पर होगा। श्रृंखला के आखिरी दो टेस्ट रांची (16 से 20 मार्च) और धर्मशाला (25 से 29 मार्च) में खेले जायेंगे।

 

पहले दो टेस्ट के लिये टीम: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिधिमान साहा, आर अश्विन, आर जडेजा, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, करूण नायर, जयंत यादव, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुंद, हार्दिक पंड्या।

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?