जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ के लिए कोई जत्था रवाना नहीं हुआ: अधिकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2018

जम्मू। अमरनाथ यात्रा के लिए आज आधार शिविर में ना ही कोई श्रद्धालु पहुंचा ना ही कोई यहां से रवाना हुआ। यात्रा का समापन कल होगा। दक्षिण कश्मीर के हिमालय में स्थित अमरनाथ की पवित्र गुफा में छड़ी मुबारक के पहुंचने के साथ 60 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा खत्म हो जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि यात्रा के लिए आज कोई आधार शिविर में नहीं आया। जम्मू से कल 137 श्रद्धालुओं का अंतिम जत्था रवाना हुआ था।

उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के नहीं पहुंचने के कारण तीन दिनों तक यात्रा रद्द रही। इसके बाद कल जम्मू से यात्रा शुरू हुई और 137 श्रद्धालुओं का 46 वां जत्था कश्मीर के लिए रवाना हुआ। कल शाम तक कुल 2,84,332 श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। यात्रा 28 जून को दो मार्गों से शुरू हुयी थी। एक गंदेरबल जिले में बालटाल मार्ग से दूसरा अनंतनाग जिले में 36 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से।

श्रीनगर से अमरनाथ की पवित्र गुफा की तरफ पारंपरिक 'छड़ी मुबारक' के लिए महंत दीपेंद्र गिरि के नेतृत्व में दशनामी अखाड़ा से साधुओं की यात्रा शुरू हुई थी। पहलगाम से अमरनाथ के मार्ग पर छड़ी मुबारक का शेषनाग, पंजतरणी आदि पड़ावों पर ठहराव होता है और रक्षाबंधन वाले दिन यह अमरनाथ गुफा पहुंचती है। छड़ी मुबारक की वहां पर पूजा-अर्चना के साथ ही अमरनाथ यात्रा संपन्न हो जाती है।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों मार्गों से सुगमता से यात्रा हो रही है। आज सुबह कश्मीर घाटी में आधार शिविरों के 162 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ। पवित्र गुफा के लिए 93 श्रद्धालु पहलगाम से रवाना हुए। इस समूह में अधिकतर साधु थे। इसके अलावा 69 श्रद्धालुओं के समूह को बालटाल मार्ग से जाने की अनुमति दी गयी। पिछले साल 40 दिनों में 2,60,003 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा की यात्रा की थी, जबकि इस साल 33 दिनों में ही इतने श्रद्धालुओं का आंकड़ा पार कर गया।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स