Afzal Guru की फांसी पर उमर के बयान को नित्यानंद राय ने बताया भारत विरोधी, कहा- इसे देश और कश्मीर बर्दाश्त नहीं करेगा

By अभिनय आकाश | Sep 07, 2024

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अफजल गुरु की फांसी पर सवाल उठाकर नए विवाद को जन्म दे दिया है। इसको लेकर बीजेपी नेता और देश के गृह राज्य मंत्री की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है। उमर अब्दुल्ला के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि उमर अब्दुल्ला का बयान आपत्तिजनक और भारत विरोधी है। इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। अफ़ज़ल गुरु और याकूब जैसे आतंकवादियों के पक्ष में बोलना देश विरोधी है। कांग्रेस ऐसे देश विरोधी बयानों के साथ है। इसे देश और कश्मीर बर्दाश्त नहीं करेगा।

इसे भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती का उमर अब्दुल्ला पर तंज, कहा, पहले चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे अब 2 जगह से लड़ रहे

दरअसल, समाचार एजेंसी एएनआई के साथ एक साक्षात्कार में अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उसे फांसी देने से कोई उद्देश्य पूरा हुआ। 2001 के भारतीय संसद हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक गुरु को आतंकवादी हमले में उसकी भूमिका के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद फरवरी 2013 में तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई थी, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी। 

इसे भी पढ़ें: 'भाजपा में कोई छोटा-बड़ा नहीं', JP Nadda बोले- यहां सामान्य परिवार से आने वाला व्यक्ति भी बन सकता है पीएम

जम्मू-कश्मीर के निवासी अफ़ज़ल गुरु को 13 दिसंबर, 2001 को भारतीय संसद पर हमला करने वाले पांच आतंकवादियों की सहायता करने और बढ़ावा देने के लिए दोषी ठहराया गया था। हमलावर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे, और आतंकवादियों को साजो-सामान संबंधी सहायता प्रदान करने में गुरु की भूमिका थी। हमलावर उनकी सजा में एक महत्वपूर्ण कारक थे। हालाँकि, उनकी फांसी विवाद का विषय बनी हुई है, कई लोगों ने उनके मुकदमे की निष्पक्षता पर सवाल उठाया है, और दूसरों को लगता है कि यह न्याय पर आधारित होने के बजाय एक राजनीतिक निर्णय था।

प्रमुख खबरें

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा

कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए 5 बेहतरीन जॉब्स, मिलेगी अच्छी सैलरी