PM मोदी का आशीर्वाद लेकर कहीं लालू की शरण में न चले जाएं नीतीश: चिराग पासवान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 22, 2020

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि पिछली बार लालू प्रसाद का आर्शीवाद लेकर मुख्यमंत्री बनने वाले नीतीश कुमार इस बार कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आर्शीवाद लेकर राजद नेता की शरण में न चलें जाएं। चिराग ने अपने ट्वीट में कहा , ‘‘पिछली बार लालू प्रसाद जी के आशीर्वाद से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने और फिर उनको धोखा देकर प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से रातों रात मुख्यमंत्री बन गए। इस बार कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आशीर्वाद लेकर फिर लालू प्रसाद की शरण में ना चले जाएं साहब।’’ लोजपा अध्यक्ष ने लिखा, ‘‘नीतीश कुमार ने साज़िशन बीजेपी को पिछली बार लड़े 157 सीट की जगह कम सीटें दी है। आज नीतीश जी को 121 सीटें चाहिए थी जबकि अपने राजनीतिक गुरु लालू यादव के साथ 101 पर मान गए थे लेकिन भाजपा के साथ इन्हें 101 सीट से ज़्यादा चाहिए। पहले बिहार को ठगा और अब भाजपा को। ’’ चिराग ने आरोप लगाया कि जो भीतरघात नीतीश कुमार ने लोकसभा के चुनाव में लोजपा प्रत्याशियों से किया था, वही अब वह भाजपा प्रत्याशियों के साथ कर रहे है। 

इसे भी पढ़ें: बिहार को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया आई सामने, नीतीश कुमार का नेतृत्व स्वीकार या अस्वीकार ? जानें

उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा ‘‘भाजपा के एहसानों को भूल मत जाइएगा, मात्र अपनी कुर्सी की रक्षा के लिए बिहार के 5 वर्ष बर्बाद किया साहब ने।’’ गौरतलब है कि बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अलग होने के बाद भी चिराग, भाजपा के प्रति नरम रुख अख्तियार किए हुए हैं, लेकिन नीतीश कुमार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे।

प्रमुख खबरें

खालिस्तानियों को खत्म करने के लिए India के साथ आया न्यूजीलैंड, जाने फिर क्या हुआ अंजाम

Maharashtra Elections: शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, मुंबई समेत कई शहरों में चार दिनों तक Dry Day का ऐलान

जब आधी दुनिया सो रही थी, तब भारत ने रात में दागा सबसे खतरनाक हथियार, कई देशों में भगदड़

सीएम पिनरई विजयन पर बरसी कांग्रेस और IUML, लगाया भाजपा-आरएसएस का साथ देने का आरोप