'लोगों को एकजुट नहीं कर पाएंगे नीतीश', सुशील मोदी बोले- PM मोदी की बढ़ती जा रही लोकप्रियता

By अनुराग गुप्ता | Sep 06, 2022

नयी दिल्ली। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार दिल्ली दौरे पर हैं, जहां पर उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, भाकपा महासचिव डी राजा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और अभी समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई और नेताओं से मिलने वाले हैं। ऐसे में नीतीश कुमार के कभी मित्र रहे भाजपा सांसद सुशील मोदी का बयान सामने आया है।

इसे भी पढ़ें: 'PM बनने की इच्छा नहीं', दिल्ली में बोले नीतीश कुमार, पूरा विपक्ष एकजुट हो तो बेहतर 

PM की बढ़ी है लोकप्रियता

भाजपा सांसद ने नीतीश कुमार के विपक्षियों को एकजुट करने के प्रयास को लेकर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये लाख प्रयास कर लें लेकिन लोगों को एक नहीं कर पाएंगे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि अधिकांश राज्य में हमारी सरकार है, प्रधानमंत्री की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। ये लाख प्रयास कर लें लेकिन लोगों को एक नहीं कर पाएंगे। मीडिया में बने रहने के लिए ये राजनीतिक पर्यटन पर निकले हैं।

विपक्ष को एकजुट करने में जुटे नीतीश

दिल्ली रवाना होने से पहले नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। बीते दिनों नीतीश कुमार का एक बयान भी सामने आया जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें प्रधानमंत्री बनने की इच्छा या आकांक्षा नहीं है। वो सिर्फ इतना चाहते हैं कि विपक्ष एकजुट हो जाए। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जब नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने की इच्छा नहीं है तब वो विपक्षी दलों को एकजुट क्यों करना चाहते हैं ?

इसे भी पढ़ें: मिशन विपक्षी एकता कितना होगा कारगर ? राहुल के बाद कुमारस्वामी से मिले नीतीश कुमार, गर्मजोशी के साथ हुई मुलाकात 

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि नीतीश कुमार अभी खुद को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताने से कतरा रहे हैं। पहले वो सभी को एकजुट करके एक मोर्चा तैयार करने की कोशिश करेंगे। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि विपक्ष के कई दलों के कई नेता खुद को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार समझते हैं।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा