प्रशांत किशोर के बयान पर बोले नीतीश कुमार, वो अपने प्रचार के लिए बोलते हैं, जो चाहें बोल सकते हैं

By अभिनय आकाश | Oct 21, 2022

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की तरफ से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया गया। उन्होंने कहा कि नीतीश महागठबंधन छोड़कर फिर से बीजेपी नेतृत्व वाले राजग में वापसी कर सकते हैं। पीके के बयान के बाद नीतीश कुमार की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि वह अपने प्रचार के लिए बोलते हैं और जो चाहें बोल सकते हैं, हमें परवाह नहीं है। वह जवान है। एक समय था जब मैं उनका सम्मान करता था...जिनका मैं सम्मान करता था उन्होंने मेरा अपमान किया था। बिहार के सीएम नीतीश कुमार प्रशांत किशोर की टिप्पणी पर कि वह भाजपा के संपर्क में हैं।

इसे भी पढ़ें: JDU नेता राजीव रंजन बोले- बड़ी संख्या में हो रही है दन्त चिकित्सकों की नियुक्ति

नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यू) ने उनकी इस टिप्पणी को खारिज करते हुए इसे भ्रामक बताया और कहा कि इसका मकसद भ्रम फैलाना है। बता दें कि प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं। उनकी इस यात्रा को सक्रिय राजनीति में आने के पहले के कदम के तौर पर देखा जा रहा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश महागठबंधन को छोड़ भाजपा नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में वापसी कर सकते हैं। किशोर ने इसके पहले नीतीश के बारे में दावा किया था, ‘‘जब आपने राजग छोड़ दिया है तो उस पद को क्यों नहीं छोड़ रहे हैं। उस पद को छोड़िये या उस सांसद को हटाइए।’’ किशोर का इशारा जदयू सांसद व राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह की ओर था।


प्रमुख खबरें

ED ने बैंक धोखाधड़ी मामले में सीए समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया

तेजी से बदल रहा है युद्ध का स्वरूप, CDS जनरल अनिल चौहान बोले- बदलाव स्वीकार करने के लिए रहना होगा तैयार

सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा बिहार में धड़ाम होते पूलों का मामला, दायर हुई जनहित याचिका, ऑडिट की उठी मांग

LAC पर खत्म हो जाएगा झगड़ा! India-China के विदेश मंत्रियों की मीटिंग, हो गई दोस्ती?