नीतीश ने तेजस्वी पर कसा तंज, बोले- बिना ज्ञान के नौकरियां देने का वादा करने वाले कहीं अपना धंधा न कर दें चालू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2020

पटना। राजद नेता तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियां देने के वादे पर तंज करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि कुछ लोग बिना ज्ञान के ही नौकरियां देने का वादा कर रहे हैं, लेकिन कहीं ऐसा न हो कि नौकरी देने के नाम पर अपना अलग ही काम धंधा चालू कर दें। गया के शेरघाटी और औरंगाबाद के रफीगंज में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा, ‘‘कुछ लोगों को कोई ज्ञान नहीं है और दावा कर रहे हैं कि इनती नौकरियां देंगे। पैसा कहां से आएगा ? ’’ 

इसे भी पढ़ें: चुनावी गहमागहमी के बीच JDU उम्मीदवार ने दिया बच्चे को जन्म, नीतीश कुमार ने जमकर की प्रशंसा 

उन्होंने कहा, ‘‘कहीं ऐसा न हो कि नौकरी देने के नाम पर अपना अलग ही काम धंधा चालू कर लें। कहने से कुछ होता है जी, करने का कुछ अनुभव हो, कुछ समझ हो तब ना।’’ कुमार ने राजद नेता पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि 15 साल में जब मौका मिला था तब कितने लोगों को नौकरियां दी थी ? उन्होंने कहा, ‘‘हमने तो छह लाख से अधिक लोगों को नौकरियां दीं और काफी संख्या में लोगों को काम का अवसर दिया।’’ 

गौरतलब है कि विपक्षी महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनकी सरकार बनते ही कैबिनेट की पहली बैठक में युवाओं को 10 लाख रोजगार देने पर मुहर लगेगी। वहीं, राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा, ‘‘15 साल में महिलाओं के लिये क्या किया ? पति जेल में गए तो पत्नी को बैठा दिया, लेकिन महिलाओं के लिए क्या किया?’’ कुमार ने कहा, ‘‘हमें मौका मिला तो हमने आरक्षण दिया। महिलाएं जनप्रतिनिधि बनीं।’’ 

इसे भी पढ़ें: भूपेश बघेल ने बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस का 'थीम सॉन्ग' किया जारी, नीतीश के शासन पर साधा निशाना 

राजद की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बिहार में चल रहे अपहरण उद्योग के चलते काफी व्यापारी और डॉक्टर बिहार छोड़ के भाग गए थे और दो पैसा कमाने के लिए लोग राज्य छोड़ने पर मजबूर हो गए थे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के आते ही सब बदल गया, सबके विकास के लिए कार्य किये गए, सबको सुरक्षा मिली। राजद की पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले न सड़क थी, न बिजली थी और जंगलराज था।

उन्होंने कहा, ‘‘आज हर घर में बिजली है, हर गांव तक सड़क है और बिहार में कानून का राज है।’’ कुमार ने कहा, ‘‘हमने शुरू में ही साफ कर दिया था कि हम अपराध, भ्रष्टाचार और साम्प्रदायिकता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’ कोरोना वायरस से मुकाबला करने के सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए नीतीश ने कहा कि कोरोना को लेकर थोड़ी परिस्थितियां अलग हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में उसके प्रसार की रोकथाम के लिए कठिन से कठिन कार्य हुए हैं तथा जांच के मामले में तो राज्य अभी देश में भी आगे चल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: लव सिन्हा बोले, पिता की हार का बदला लेने नहीं, बल्कि लोगों के कल्याण के लिये लडूंगा 

राज्य में राजग की फिर से सरकार बनने पर किये जाने वाले कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमने तय कर लिया है कि इस बार मौका दीजियेगा तो हर खेत तक सिंचाई के लिये पानी पहुंचा देंगे। कहीं भी सूखा नहीं रहने देंगे। हर घर बिजली तो पहुंच गयी है, अब हर गांव में सोलर लाइट लगाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मौका मिलेगा तो 8-10 पंचायत पर पशु अस्पताल भी बनवाएंगे, दवा का खर्च भी राज्य सरकार देगी। उन्होंने राजग को विजयी बनाने की अपील करते हुए लोगों से कहा कि फिलहाल सिर्फ आपको ये ख्याल रखना है कि आपका विकास न रुके और आप विकास की मुख्यधारा से जुड़े रहें।

प्रमुख खबरें

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन

NDA से नहीं टूटेगी एक भी पार्टी, बिहार चुनाव में जीतेंगे 225 सीटें, अटकलों के बीच चिराग पासवान का दावा

Israel-Hamas War update: संघर्ष के डेढ़ साल, 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए