संक्रमण के संबंध में लोगों के बीच किसी प्रकार का अफवाह न फैले और सामाजिक सद्भाव कायम रहे: नीतीश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2020

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि कोरोना संक्रमण के संबंध में लोगों के बीच किसी प्रकार का अफवाह न फैले। लोग भ्रमित न हों और सामाजिक सद्भाव कायम रहे। नीतीश ने मुख्य सचिव दीपक कुमार और पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय को निर्देश दिया है कि वे जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों के माध्यम से यह सुनिश्चित करायें कि कोरोना संक्रमण के संबंध में लोगों के बीच किसी प्रकार का अफवाह न फैले। लोग भ्रमित न हों और सामाजिक सद्भाव कायम रहे।

इसे भी पढ़ें: प्रशासन की लापरवाही के कारण भारत का वुहान बना बिहार का सिवान

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और समाज में आपसी प्रेम, सद्भाव एवं भाईचारा बनाये रखें। पटना के एक अणे मार्ग में शुक्रवार को आयोजित एक बैठक के दौरान मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण के संबंध मेंस्थिति की समीक्षा करते हुए नीतीश ने कहा कि लोग लॉकडाउन के पालन में अनुशासन बनाये रखें, इससे कोरोना संक्रमण की चेन टूटेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित कराया जाय कि बाजारों में, दुकानों पर, सब्जी मंडी में जहां पर भी लोग जरूरत का सामान खरीदने के लिये जा रहे हैं, वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो।

इसे भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामले से नीतीश चिंतित, कहा- बाहर से आने वाले लोग न छिपाएं अपनी ट्रैवल हिस्‍ट्री

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से अधिक से अधिक लोग सुरक्षित रहेंगे। नीतीश ने आश्वासन दिया कि लोगों के लिये खाद्य सामग्री एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित नहीं होगी। उन्होंने कहा,‘‘लोग घबराएं नहीं, अपने घरों में सुरक्षित रहें। जब भी कठिन समय आया है, हमलोगों ने मिल-जुलकर मुकाबला किया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार भी आप सबके सहयोग से कोरोना महामहारी से निपटने में सक्षम होंगे। ’’

इसे भी पढ़ें: नीतीश के लिए कोरोना की चुनौतियों से निपटना आसान नहीं, करना होगा स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वायरस की जांच प्रक्रिया में और तेजी लायी जाय। इसकी क्षमता को और बढ़ाया जाय तथा कुछ अन्य स्थानों पर भी कोरोना जांच केन्द्र शीघ्र खोलने की कार्रवाई की जाय। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जो लोग पृथक वासमें रह रहे हैं, उनकी काउंसिलिंग भी करायें। बिहार के सिवान जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के दो नए मामलों के प्रकाश में आने से प्रदेश में कोविड 19 से संक्रमित मामलों की संख्या बढकर अब 60 हो गयी है जबकि इससे संक्रमित मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गयी थी। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के दो नए मामले :10 साल की एक लडकी और 28 साल के एक पुरुष: हैं वे सिवान के रधुनाथपुर प्रखण्ड के पंजवार गांव के हैं।

इसे भी पढ़ें: बिहार में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढकर 38 हुई

उन्होंने बताया कि ये दोनों नए मामले भी पूर्व में ओमान से आए संक्रमित एक व्यक्ति के संपर्क के हैं। ओमान से आए उक्त व्यक्ति के संपर्क में आने से उनके परिवार अथवा पंजवार गांव के 23 लोग अबतक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। गौरतलब है कि पंजवार गांव का एक व्यक्ति ओमान से 22 मार्च को अपने गांव आया था जो कि 3 अप्रैल को जांच में वह कोरोना संक्रमित पाया गया था। बिहार में कोरोना संक्रमण के अबतक सिवान में सबसे अधिक 29 मामले, मुंगेर में 07, पटना, गया एवं बेगुसराय में 05, गोपालगंज में, 03, नालंदा में 02 तथा सारण, लखीसराय, भागलपुर और नवादा में एक—एक मामला प्रकाश में आया है। बिहार में अबतक 8485 कोरोना संदिग्ध सैंपल की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 18 मरीज ठीक हो चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti