2024 Election: नीतीश ने तेज की विपक्षी एकता की कवायद, कोलकाता में ममता बनर्जी से मिले, तेजस्वी भी रहे मौजूद

By अंकित सिंह | Apr 24, 2023

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता की कवायद तेज कर दी गई है। बिहार के मपख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता को लेकर तमाम नेताओं से मुलाकात कर रहे है। आज नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल के दौरे पर है। कोलकता में नीतीश ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी से मुलाकात की। नीतीश कुमार के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। दोनों ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से लड़ने की रणनीति बनाने के लिए एक बंद कमरे में बैठक की।

 

इसे भी पढ़ें: नीतीश कुमार का बीजेपी नेता पर फूटा गुस्सा, कहा- उनमें बुद्धि नहीं है


इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों को साथ आना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें यह संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि अब पता नहीं, ये(भाजपा) इतिहास बदल देंगे या क्या कर देंगे? सभी को सतर्क होना है इसलिए हम सभी के साथ बातचीत कर रहे हैं। हमारे बीच बहुत अच्छी बात हुई है। आवश्यकता अनुसार हम भविष्य में अन्य पार्टियों को साथ में लाकर बातचीत करेंगे। ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने नीतीश जी से यही अनुरोध किया है कि जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार से हुआ था तो हम भी बिहार में ऑल पार्टी मीटिंग करें। हमें एक संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं। मैंने तो पहले ही कह दिया है कि मुझे इससे कोई एतराज नहीं है, मैं चाहती हूं कि भाजपा जीरो बन जाए। 

 

 

अब तक, विपक्ष दो समूहों में विभाजित है- एक कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए और दूसरी ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली कांग्रेस माइनस ब्लॉक। इसी दोनों ग्रुप को नीतीश एक करने की कोशिश कर रहे हैं। बनर्जी ने पिछले महीने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ इसी तरह की बैठकें की थीं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर भी कांग्रेस रहित विपक्ष की बात कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए कुमार ने इस महीने की शुरुआत में नई दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और इसके अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी।

 

इसे भी पढ़ें: किसी खास मिशन पर पटना गए थे कांग्रेस के ये बड़े नेता, नीतीश से मुलाकात के बाद कही यह बात


कुमार ने कथित तौर पर अगले महीने क्षेत्रीय पार्टी के नेताओं के साथ अपनी बातचीत शुरू करने की अपनी योजना को संशोधित किया, जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने बुधवार को पटना में उनसे मुलाकात की और उनके साथ लंबी चर्चा की। बिहार में महागठबंधन के एक वरिष्ठ नेता ने अखिलेश यादव के साथ कुमार की निर्धारित बैठक की पुष्टि करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के लखनऊ दौरे पर कुमार के साथ जाने की संभावना है।

प्रमुख खबरें

Health Tips: नेचुरल इनग्रीडिएंट्स से भरपूर इन वार्म ड्रिंक्स से करें सुबह की शुरूआत, स्वास्थ्य संबंधी मिलेंगे कई फायदे

2025 में INDIA Bloc का बढ़ेगा कद या NDA का दिखेगा दम, दिल्ली और बिहार पर रहेगी सबकी नजर

Gaza में कोई न्यू ईयर सेलिब्रेशन नहीं, इजरायल ने बरपाया कहर, हमलों में 12 लोगों की मौत

Google Map का ये फीचर बचाएगा आपका Toll Tax, यहां जानें पूरी डिटेल्स