नितेश तिवारी की फिल्म ‘बवाल’ जुलाई में प्राइम वीडियो पर होगी प्रसारित,वरुण धवन और जाह्न्वी कपूर का लीड रोल

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2023

नितेश तिवारी की फिल्म ‘बवाल’ जुलाई में प्राइम वीडियो पर होगी प्रसारित,वरुण धवन और जाह्न्वी कपूर का लीड रोल

मुंबई । ‘‘ओटीटी’’ मंच प्राइम वीडियो ने सोमवार को घोषणा की कि वह वरुण धवन और जाह्न्वी कपूर अभिनीत फिल्म ‘बवाल’ को जुलाई में प्रदर्शित करेगा। ‘दंगल’ फिल्म से बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने वाले नितेश तिवारी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। ‘बवाल’ का निर्माण साजिद नाडियावाला की कंपनी नाडियावाला ग्रैंडसन इंटरटेनमेंट ने अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश की अर्थस्काई पिक्चर्स की साझेदारी में किया है। तिवारी ने एक बयान में कहा, ‘‘फिल्म ‘बवाल’ का फिल्मांकन भारत के तीन स्थानों और यूरोप के पांच देशों में हुआ है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय राष्ट्रगान गाने के बाद Singer Mary Milben ने छूए PM Modi के पैर, ऐसा रहा मोद ी का रिएक्शन

इसकी कहानी मनोरम है और इसका चित्रण नाटकीय तरीके से किया गया है और सबसे बड़ी बात कि शीर्ष भूमिका निभा रहे वरुण और जाह्न्वी में बेहतरीन तालमेल देखने को मिली है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्राइम वीडियो पर विश्व प्रीमियर होने से ‘बवाल’ को भारत के साथ विदेशों में भी दर्शक देख सकेंगे। इस फिल्म को दर्शकों के सामने लाने के लिए हमने पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता से काम किया है और अब हम उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते हैं।’’ प्राइम वीडियो ने कहा कि इस फिल्म का प्रीमियर भारत और दुनिया के करीब 200 देशों पर किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

खुश हूं..., निर्मला सीतारमण ने की राघव चड्ढा की तारीफ! मुस्कुराने पर हुए मजबूर AAP सांसद

इसको शिवसेना की भाषा में प्रसाद देने का टाइम आ गया है, मंत्री ने कुणाल कामरा को दी धमकी

यशवंत वर्मा का ट्रांसफर नहीं, CJI खन्ना का बार एसोसिएशंस को आश्वासन, कहा- तबादले की मांग पर करेंगे विचार

अभी फेसबुक पर डालता हूं (व्यंग्य)