मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में नौ लोग घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2024

मुंबई में बांद्रा रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की के दौरान मची भगदड़ में नौ लोग घायल हो गए। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह घटना बांद्रा टर्मिनल के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर सुबह पांच बजकर 56 मिनट पर हुई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया कि 22921 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ थी। सभी घायलों को भाभा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने बताया कि घायलों की पहचान शबीर अब्दुल रहमान (40), परमेश्वर सुखदर गुप्ता (28), रवींद्र हरिहर चूमा (30), रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति (29), संजय तिलकराम कांगे (27), दिव्यांशु योगेंद्र यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), इंद्रजीत सहानी (19) और नूर मोहम्मद शेख (18) के रूप में की गयी है।

प्रमुख खबरें

ईरान की सेना ने गाजा और लेबनान में संघर्षविराम का सुझाव दिया

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जेपी नड्डा से मुलाकात की

मणिपुर में प्रतिबंधित पीएलए के दो कार्यकर्ता गिरफ्तार, हथियार बरामद

गुजरात के अमरेली में वन अधिकारी, एक अन्य व्यक्ति को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया