कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार का फैसला, रात 10 से सुबह 5 तक लागू रहेगा नाइट कर्फ्यू

By अंकित सिंह | Apr 06, 2021

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। लॉकडाउन को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। हालांकि दिल्ली सरकार लगातार लॉकडाउन से इनकार करती रही है। दिल्ली में नाइट कर्फ्यू 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। आपको बता दें कि पिछले चार-पांच दिनों से दिल्ली में लगातार चार हजार के आसपास कोरोना वायरस के मामले आ रहे हैं। पिछले दिन दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 3,548 नए मामले आए जबकि 15 लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत हो गयी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। पिछले कुछ सप्ताहों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के कारण यहां संक्रमण दर बढ़कर 5.54 प्रतिशत हो गई। 

प्रमुख खबरें

दिल्ली पुलिस ने 311 लापता लोगों को उनके परिवारों से मिलाया

विदेशी मुद्रा भंडार 1.98 अरब डॉलर घटकर 652.86 अरब डॉलर पर आया

अरुणाचल के मुख्यमंत्री ने नगालैंड की सांसद से ‘दुर्व्यवहार’ करने के लिए राहुल गांधी की आलोचना की

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब की गिरफ्तारी असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है: अक्षय लाकरा