By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 20, 2024
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर नगालैंड से राज्यसभा सदस्य एस. फांगनॉन कोन्याक के साथ कथित दुर्व्यवहार के लिए निशाना साधा और कहा कि उनका व्यवहार ‘‘अस्वीकार्य’’ है।
राज्यसभा में नगालैंड की भाजपा सदस्य कोन्याक ने आरोप लगाया कि वह जब संसद के मकर द्वार के पास अन्य सांसदों के साथ प्रदर्शन कर रही थीं तभी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उनके समीप पहुंचे और उनपर चिल्लाने लगे, जिससे उन्हें बेहद असहज महसूस हुआ।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘शर्मनाक! नगालैंड से पहली महिला राज्यसभा सदस्य के रूप में फांगनॉन कोन्याक जी पूर्वोत्तर की प्रतिष्ठा और गौरव का प्रतिनिधित्व करती हैं। ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है और सम्मान के लोकाचार के खिलाफ है।