Reasi Terrorist Attack : NIA ने राजौरी में कई स्थानों पर छापेमारी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2024

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने रियासी आतंकवादी हमला मामले में रविवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की। एनआईए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि छापेमारी के दौरान विभिन्न वस्तुएं जब्त की गईं जिनसे आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के बीच संबंधों का पता चलता है। 


आतंकवादियों ने नौ जून की शाम रियासी जिले के पौनी इलाके में शिव खोड़ी से कटरा जा रही यात्रियों की एक बस पर गोलीबारी की थी, जिससे बस पास एक खाई में गिर गई थी और एक बच्चे सहित नौ लोगों की मौत हो गई थी। एनआईए ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर 15 जून को जांच का जिम्मा संभालने वाली एनआईए ने ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों और उनके सहयोगियों से जुड़े पांच स्थानों की तलाशी ली। 

 

इसे भी पढ़ें: हेमंत सोरेन ने सामंती ताकतों को खदेड़ने के लिए विद्रोह की घोषणा की


इसने कहा कि गिरफ्तार आरोपी हाकम खान उर्फ ​​हाकिन दीन ने इन स्थानों के बारे में जानकारी दी थी। एनआईए की जांच के अनुसार, हाकम ने आतंकवादियों को सुरक्षित आश्रय, रसद और भोजन उपलब्ध कराया था। जांच एजेंसी ने आतंकी साजिश का पता लगाने के लिए जब्त सामग्री की जांच शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

हरियाण के निशानेबाज ने कटाया पेरिस का टिकट, Bhaunish Mendiratta ओलंपिक में भारत का झंडा गाड़ने को तैयार

कांग्रेस सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, PM Modi और अनुराग ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत की 28 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम की अगुवाई करेंगे नीरज चोपड़ा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेड्डी ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात, राज्य से जुड़े विषयों पर चर्चा की