श्रीलंका से ड्रग्स, हथियारों की तस्करी: एनआईए ने तमिलनाडु में 22 जगहों पर की छापेमारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 21, 2022

नयी दिल्ली| राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बुधवार को लिट्टे के पुनरुद्धार के लिए पाकिस्तान स्थित ड्रग और बंदूक का कारोबार करने वाले हाजी सलीम की मिलीभगत से संचालित श्रीलंका के ड्रग माफिया के संचालन के सिलसिले में तमिलनाडु के 22 स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि तमिलनाडु के तिरुपुर, चेंगलपट्टू और तिरुचिरापल्ली जिलों में आरोपियों के परिसरों में तलाशी ली गई। एनआईए ने एक बयान में आरोप लगाया, “ड्रग्स और हथियारों के तस्कर भारत और श्रीलंका में लिट्टे के जीर्णोद्धार और इसकी हिंसक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।”

एनआईए ने अपने द्वारा जुटाई गई खुफिया जानकारी के आधार पर आठ जुलाई को मामला दर्ज किया था।

प्रमुख खबरें

सिंगापुर जाने वाली ‘एअर इंडिया’ की उड़ान में आई तकनीकी खराबी, हवाई अड्डे पर लौटा विमान

संसदीय समिति ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात कर साइबर अपराध रोकने के लिए सुझाव दिए

दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी देने के आरोप में 12वीं कक्षा का छात्र हिरासत में

मणिपुर के काकचिंग में हथियार और गोला-बारूद बरामद