पश्चिमी उत्तर प्रदेश में NIA का छापा, दो युवक गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

By राजीव शर्मा | Jul 12, 2021

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एनआईए लगातार संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है। एनआईए ने बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए विस्फोट के मामले में शामली में डेरा डाला हुआ है। यहां से 4 लोगों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया। एटीएस अलग से काम कर रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंकी कनेक्शन के इनपुट को देखते हुए मेरठ और मुजफ्फरनगर में भी छापेमारी की गई। मेरठ और मुजफ्फरनगर के खालिस्तान कनेक्शन पर एनआईए टीम ने छापेमारी की। 

इसे भी पढ़ें: UP और जम्मू में आतंकी वारदातों के बीच MP पुलिस सतर्क, जारी हुआ रेड अलर्ट 

मेरठ के हस्तिनापुर व किठौर इलाके में एनआईए गोपनीय ढंग से छानबीन कर रही है। इससे पहले मुजफ्फरनगर के पुरकाजी में भी टीम ने एक युवक की तलाश में छापेमारी की थी। पंजाब में जो भी आतंकी कनेक्शन से जुड़ी वारदातें सामने आई, उनमें जांच एजेंसियों को पता चला था कि मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और हापुड़ के कई हथियार सप्लायर अलग-अलग स्थानों पर हथियार सप्लाई करते हैं। जिनको लेकर लगातार छापेमारी की गई।

एनआईए द्वारा गिरफ्तार आरोपी गगनदीप से पूछताछ में सामने आया था कि खालिस्तानी आतंकियों ने वेस्ट यूपी के हथियार सप्लायर को अपने गिरोह में शामिल किया है। इससे पहले भी वेस्ट यूपी का खालिस्तान कनेक्शन गिरफ्तार गगनदीप के रूप में सामने आ चुका है। इसी नेटवर्क की जड़ें एनआईए खंगालने में जुटी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हथियार सप्लायर एनआईए के रडार पर हैं। बीते शनिवार एनआईए की टीम हस्तिनापुर इलाके के भीमकुंड क्षेत्र में पहुंची। जहां एनआईए ने गोपनीय ढंग से एक मकान में भी छापा मारा। यहां एनआईए को इनपुट है कि हथियार सप्लायर जिसका आतंकी कनेक्शन हो सकता है। उसकी तलाश की जा रही है।

यह बताया गया है कि एक बड़े हथियार तस्कर के कनेक्शन यहां से जुड़ा होने की जानकारी मिली। सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार रविवार को हस्तिनापुर के दूधली गांव से एक युवक को पकड़ा है जबकि इससे पहले शनिवार देर रात एनआईए की टीम ने किठौर थानाक्षेत्र के कायस्थ बड्ढा से एक युवक को गिरफ्तार किया था। दूधली में छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम को आरोपी युवक के पास से भारी मात्रा में हथियार और कैश बरामद हुआ है। हालांकि अभी तक कितना कैश और कितने हथियार हैं इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। जानकारी करने पर टीम ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खालिस्तान समर्थकों को मेरठ से हथियार सप्लाई किए जाते थे इसके लिए टीम पिछले दो दिनों से जिले में कई स्थानों पर छापेमारी कर चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: UP एडीजी प्रशांत कुमार का दावा, कई शहरों में धमाके का था प्लान, ATS ने बड़ी साजिश को किया नाकाम 

एनआईए की टीम के साथ पंजाब पुलिस भी मौजूद थी। इससे पूर्व बहसूमा थाना क्षेत्र के रामराज निवासी गगनदीप भी खलिस्तान समर्थकों को हथियार सप्लाई करने में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद एनआईए की टीम ने मेरठ जेल से गगनदीप अंबाला ट्रांसफर करा लिया था। उसी की निशानदेही पर क्षेत्र के दूधली गांव में छापेमारी की गई। इससे पहले शनिवार को मेरठ में किठौर के कायस्थ बढड़ा गांव में छापा मारा। प्राप्त सूचनाओं के आधार पर यहाँ से एक जिला पंचायत सदस्य चुनाव में प्रत्याशी के भाई को एनआईए टीम पकड़कर ले गई। बताया गया है कि एनआईए की टीम के साथ पंजाब पुलिस भी साथ में थी। 

एनआईए की टीम ने इससे पहले भी बहसूमा के रामराज में सरदार गगनदीप की तलाश में छापा मारा था। गगनदीप पत्नी के द्वारा लगाए गए दहेज उत्पीड़न के मामले में जमानत तुड़वाकर मेरठ जेल में चला गया था। गगनदीप के खिलाफ पंजाब में मुकदमा है।गगनदीप पर आरोप है कि वह खालिस्तान समर्थक है। जिसके चलते एनआईए की टीम ने अदालत में प्रार्थना पत्र लगाकर गगनदीप मेरठ जेल से अंबाला जेल में ट्रांसफर करा लिया था।

प्रमुख खबरें

Cloud Computing: क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में बनना चाहते हैं एक्सपर्ट तो गूगल फ्री में करा रहा ये कोर्स

बांदा की सना परवीन ने पति पर लगाया लव जेहाद का आरोप

नववर्ष से पूर्व यूपी के करीब सौ नौकरशाहों को पदोन्नत की सौगात

Uttar Pradesh के मिनी पंजाब में फिर खालिस्तानियों की दस्तक