करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के संबंध में NIA की बड़ी कार्रवाई, कई राज्यों में जारी है छापेमारी

By रितिका कमठान | Jan 03, 2024

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 3 जनवरी को बड़ा कदम उठाया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने राजस्थान और हरियाणा में 31 जगहों पर छापेमारी की है। जांच एजेंसी की ओर से उठाया गया यह एक बड़ा एक्शन है।

बता दें कि हाल ही में गोगामेड़ी की हत्या का मामला एनआईए को सौंपा गया है। बता दे की जयपुर में गोगामेड़ी की हत्या शूटर्स ने कर दी थी। हत्या को अनजान देने वाली दोनों शूटर को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस ने मिलकर चंडीगढ़ से आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गोगामेड़ी की हत्या की जांच का सीमा कुछ समय पहले ही एनआईए की टीम को सौंपा है। करणी सेना प्रमुख की हत्या में कई हाई प्रोफाइल गैंगस्टर के शामिल होने की आशंका है। निया इस मामले में कई संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है। इसी कड़ी में जांच करते हुए निया की टीम राजस्थान समेत चार राज्यों में 31 जगह पर छापेमारी कर रही है। इस मामले में सूत्रों का कहना है कि हत्याकांड में कई गैंगस्टर जुड़े हो सकते हैं। गोगामेडी की हत्या की जिम्मेदारी भारत के फरार गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंधित है। कुछ महीनों पहले ही रोहित गोदारा सुखदेव सिंह गोगामेडी को धमकी भरा फोन कॉल भी किया था।

बता दें कि 5 दिसंबर को हत्या के आरोपी रोहित राठौर और नितिन फौजी सुखदेव के जयपुर स्थित घर पहुंचे थे और दोनों ने उन्हें गोलियों से भून दिया था। हत्या की ये घटना सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई थी। जानकारी के मुताबिक रोहित राजस्थान के अलवर का और नितिन हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला है। नितिन सेना में सिपाही है जिसकी पोस्टिंग अलवर में है। 

इस कारण सुर्खियों में आए थे गोगामेड़ी
गोगामेड़ी उस समय सुर्खियों में आए थे जब फिल्म पद्मावत सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली थी। इसके बाद गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर मामले में भी राजस्थान में करणी सेना ने गोगामेड़ी की अगुवाई में प्रदर्शन किए थे, जिस कारण वो सुर्खियों में आए थे। बता दें कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। बता दें कि वर्ष 2006 में करणी सेना का गठन हुआ था। 

प्रमुख खबरें

वाजपेयी सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के लिए मार्गदर्शक : लोकसभा अध्यक्ष

Udham Singh Birth Anniversary: उधम सिंह ने लिया था जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला, जानिए रोचक बातें

Japan Airlines: एयरलाइंस पर हुआ साइबर अटैक, टिकटों की बिक्री रोकनी पड़ी

रेलवे ने देश के पहले केबल रेल पुल पर इलेक्ट्रिक इंजन का प्रायोगिक परीक्षण किया