Sidhu Moose Wala Murder | पाकिस्तान के इशारे पर की गयी सिद्धू मूसेवाला की हत्या? NIA को लॉरेंस बिश्नोई की 10 दिन की रिमांड मिली

By रेनू तिवारी | Nov 24, 2022

पटियाला हाउस कोर्ट ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 10 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया है। आतंकवाद रोधी एजेंसी ने अदालत से कहा कि सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में बिश्नोई से पूछताछ करने की जरूरत है। एनआईए ने कहा 'पाकिस्तान से सामग्री आ रही है। मूसेवाला जैसे लोग सिर्फ निशाने पर होते हैं। एक बड़ी साजिश की जांच की जा रही है।

 

इसे भी पढ़ें: मैनपुरी उपचुनाव: केशव मौर्य का अखिलेश पर तंज, जो एक भी सभा नहीं करते थे, वह परिवार सहित घूम रहे हैं गली गली


पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई को उसके खिलाफ दर्ज एक मामले में हिरासत में लिया। वह वर्तमान में राज्य में उसके खिलाफ कुछ अन्य मामलों में बठिंडा जेल में बंद है। इस साल जून में पंजाब पुलिस गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पूछताछ के लिए बिश्नोई को दिल्ली से पंजाब लाई थी।

 

इसे भी पढ़ें: जामा मस्जिद में लड़कियों की नो एंट्री, VHP ने बताया भारत को सीरिया बनाने वाली मानसिकता, DCW ने इमाम को जारी किया नोटिस


लॉरेंस बिश्नोई को बाद में पंजाब में उसके खिलाफ दर्ज कई अन्य मामलों में राज्य पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। गैंगस्टर और उसके कुछ साथी हत्या, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली सहित कई आपराधिक मामलों में वांछित थे।


सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू मूसेवाला की उस समय हत्या कर दी गई जब वह अपने दोस्त और चचेरे भाई के साथ मनसा के जवाहर के गांव में एक जीप में यात्रा कर रहा था। छह हमलावरों ने उनके वाहन का रास्ता रोका और उन पर गोलियां बरसाईं। कनाडा के गोल्डी बराड़, जो लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य हैं, ने दावा किया था कि वह हत्या के पीछे थे।

प्रमुख खबरें

Germany के क्रिसमस बाजार में हुए जानलेवा हमले में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत, Elon Musk ने की घटना की निंदा

Delhi Police का खुलासा, छात्रों को नहीं देनी थी परीक्षा, तो स्कूल को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी दे डाली

Sambhal से आई बड़ी खबर, जमीन के नीचे मिली ऐतिहासिक विरासत रानी की बावड़ी, मिट्टी में थी दफन

भारत दूसरों को अपने फैसलों पर वीटो लगाने की अनुमति नहीं दे सकता: जयशंकर