By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2019
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से ताल्लुक रखने वाले दो आतंकवादियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। एनआईए के एक बयान में बताया गया है कि 29 वर्षीय तनवीर उर्फ तनवीर अहमद गनी और 23 वर्षीय बिलाल मीर उर्फ बिलाल अहमद मीर को लोक सुरक्षा अधिनियिम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया है।
इसे भी पढ़ें: ईरान अपने तेल के बिक्री और खरीदारों की तलाश जारी रखेगाः जावद जरीफ
इन दोनों को जम्मू के कोट भलवाल जेल में रखा गया है। इन दोनों को एक विशेष अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें सात दिनों के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया।
इसे भी पढ़ें: सोनिया गांधी ने कहा, इस बार का चुनाव मामूली चुनाव नहीं है