NGT ने वेदांता के स्टरलाइट संयंत्र को बंद करने के तमिलनाडु के फैसले को किया रद्द

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 15, 2018

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने खनन कंपनी वेदांता लिमिटेड के स्टरलाइट तांबा संयंत्र को स्थायी तौर पर बंद करने के तमिलनाडु सरकार के फैसले को रद्द कर दिया। उसने प्रदेश सरकार के फैसले को ‘नहीं टिकने वाला’ और ‘अनुचित’ करार दिया। एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए के गोयल की अगुवाई वाली पीठ ने तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (टीएनपीसीबी) को तीन सप्ताह के भीतर खतरनाक तत्वों के निपटान के लिए सहमति और अधिकृत करने के लिए ताजा आदेश देने को कहा।

इसे भी पढ़ें: NGT की राज्यों से अपील, किसानों को पराली जलाने से तल्काल रोकना होगा

अधिकरण ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्टरलाइट इस्पात संयंत्र को बंद किये जाने के फैसले के खिलाफ कंपनी की अपील को स्वीकार कर लिया। तमिलनाडु सरकार ने इस साल 28 मई को राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को खनन समूह के इस्पात संयंत्र को सील करने और ‘स्थायी’ तौर पर बंद करने का निर्देश दिया था। इससे पहले प्रदूषण की चिंताओं को लेकर संयंत्र को बंद कराने की मांग के साथ हिंसक प्रदर्शन हुए थे।

प्रमुख खबरें

एएसआई 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

बिहार में भजन पर छिड़ा विवाद, ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर गायिका को मांगनी पड़ी माफी, BJP पर भड़के लालू

इंस्टाग्राम पर किशोरी की निर्वस्त्र फोटो डालने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज

AP Dhillon ने Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट टिकट बिक्री पर किया कटाक्ष, नया विवाद खड़ा हो गया