विश्व कप से बाहर होना कॅरियर का सबसे दुखद वक्तः नेमार

By दीपक मिश्रा | Jul 10, 2018

फीफा विश्व कप 2018 से बेल्जियम की टीम बाहर हो चुकी है। इंग्लैंड, बेल्जियम, क्रोएशिया और फ्रांस के बीच खिताब के लिए जंग जारी है। जाहिर है इस विश्व कप से लगभग सभी बड़ी टीमें बाहर हो गई हैं। 5 बार की विश्व कप विजेता ब्राजील भी विश्व कप से हारकर बाहर हो चुकी है। जिसकी वजह से प्रशंसकों का गुस्सा टीम पर जम कर निकल रहा है। क्वार्टर फाइनल में मिली हार के बाद टीम के स्टार खिलाड़ी भी काफी निराश हैं। इस हार के बाद ब्राजील के सितारा खिलाड़ी नेमार ने इसे जिंदगी का सबसे दुखद वक्त बताया है। नेमार ने कहा, "ऐसे समय में वापस जाकर फुटबाल खेलना मुश्किल है लेकिन मुझे यकीन है कि भगवान मुझे हर प्रकार की चुनौती का सामना करने की ताकत देगा। मैं हार में भी ईश्वर को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि मुझे मालूम है कि उनका रास्ता बहुत अच्छा है। नेमार ने कहा, "ऐसे समय में वापस जाकर फुटबाल खेलना मुश्किल है लेकिन मुझे यकीन है कि भगवान मुझे हर प्रकार की चुनौती का सामना करने की ताकत देगा। मैं हार में भी ईश्वर को धन्यवाद देने चाहता हूं क्योंकि मुझे मालूम है कि उनका रास्ता बहुत अच्छा है।

 

बेल्जियम के हाथों हारकर विश्व कप से बाहर हुआ ब्राजील 

 

जाहिर है कजान ऐरेना में खेले गए टूर्नामेंट के 21वें संस्करण के नॉकआउट मुकाबले में बेल्जियम ने पांच बार की विजेता ब्राजील को 2-1 से मात देकर विश्व कप से बाहर कर दिया था। मैच की शुरुआत में ही ब्राजील के आत्मघाती गोल से बेल्जियम ने 1-0 की बढ़त बनाई। इसके बाद 31वें मिनट में केविन डी ब्रुइन ने गोल कर बढ़त दोगुनी कर दी। वहीं ब्राजील के लिए एकमात्र गोल 76वें मिनट में ऑगस्तो ने किया। बेल्जियम 32 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा।

 

-दीपक मिश्रा

प्रमुख खबरें

एक्सीडेंटल राजनेता, क्रांतिकारी अर्थशास्त्री

Farmers Protest: एक इंसान की जिंदगी दांव पर लगी है, किसान नेता डल्लेवाल के जीवन और सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता

26/11 अटैक के गुनहगार अब्दुल रहमान मक्की की मौत, लाल किले पर हमले में भी शामिल था

Prabhasakshi Newsroom | Nitish Kumar की चुप्पी, Tejashwi Yadav ऐक्टिव और Rahul Gandhi का बिहार दौरा! Bihar Politics