नेमार ने ट्रेनिंग में की वापसी, पूरी तरह फिट: ब्राजील फुटबाल महासंघ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2018

सोची। ब्राजील सभी को यह सुनिश्चित करना चाहता है कि नेमार विश्व कप के लिये पूरी तरह से फिट है। ट्रेनिंग के दौरान वह लंगड़ाते दिख रहे थे जिससे रूस में खेलने को लेकर उनकी शारीरिक क्षमता के बारे में संशय बन रहा था। लेकिन ब्राजील फुटबाल संघ ने कहा कि टीम का सबसे बड़ा स्टार खिलाड़ी बिलकुल ठीक है। ब्राजील ने बुधवार को अभ्यास किया और टीम को कल सेंट पीटर्सबर्ग में कोस्टा रिका के खिलाफ मैच खेलना है।

लेकिन महासंघ ने ट्रेनिंग में टीम के साथ भाग लेते हुए नेमार की फोटो और वीडियो जारी की। महासंघ ने ट्विटर पोस्ट पर कहा, ‘ब्राजीली टीम अभ्यास कर रही है और नेमार टीम की गतिविधियों में सामान्य रूप से हिस्सा ले रहे हैं।’ एक फोटो में दिख रहा है कि यह प्लेमेकर अपने चोटिल दायें टखने से गेंद को छू रहे थे। पोस्ट में लिखा था कि देखिये नेमार सोची में अभ्यास कर रहा है।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार