दिवंगत Footballer Pele से आगे निकले नेमार, ब्राजील के लिए हासिल की खास उपलब्धि, रच दिया इतिहास

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 09, 2023

साओ पाउलो। नेमार शुक्रवार को तीन बार के विश्व कप विजेता और महान फुटबॉलर पेले को पछाड़कर ब्राजील के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गये। नेमार ने यह उपलब्धित बोलिविया के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में 61वें मिनट में गोल करके हासिल की। अमेजन शहर के बेलेम में इस 31 वर्षीय खिलाड़ी ने 78वां गोल दागा जिससे वह पेले के 77 गोल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने में सफल रहे।

ब्राजील ने इस विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में 5-1 से जीत दर्ज की। नेमार ने मैच में टीम के लिए चौथा और पांचवां गोल दागा। अब उनके कुल 79 गोल हो गये हैं। अल हिलाल का यह स्ट्राइकर 17वें मिनट में एक पेनल्टी से भी चूक गया था। नेमार ने यह रिकॉर्ड गोल करने के बाद हवा में मुक्का लगाकर जश्न मनाया जैसा कि आमतौर पर पेले किया करते थे। पिछले साल दिसंबर में पेले का निधन हो गया था जिन्होंने ब्राजील के लिए 92 मैच में 77 गोल दागे थे।

प्रमुख खबरें

मैग्नस कार्लसन ड्रेस कोड का उल्लंघन करने पर विश्व रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज से बाहर

मोहन भागवत का बयान देश की एकता-अखंडता के लिए महत्वपूर्ण

भाजपा एमएलसी के चाचा की हत्या, पत्नी को हत्या का मास्टरमाइंड बताया, आरोपी का था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

Bank Holiday January: जनवरी में 15 दिन तक नहीं होगा बैंक का काम, होने वाली हैं इतनी छुट्टियां