भाजपा एमएलसी के चाचा की हत्या, पत्नी को हत्या का मास्टरमाइंड बताया, आरोपी का था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

By रेनू तिवारी | Dec 28, 2024

पुणे पुलिस की अपराध शाखा ने भाजपा एमएलसी योगेश तिलेकर के रिश्तेदार सतीश वाघ के अपहरण और नृशंस हत्या के सिलसिले में बुधवार को एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया। जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जिसमें पुलिस ने वाघ की पत्नी को अपराध का मास्टरमाइंड बताया है।


पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के अनुसार, मुख्य आरोपी आतिश जाधव ने कबूल किया है कि वाघ की पत्नी ने हत्या के लिए 5 लाख रुपये की सुपारी दी थी। इस खुलासे के आधार पर पुलिस ने बुधवार शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस आयुक्त ने कहा, "जाधव ने हत्या को अंजाम देने के लिए वाघ की पत्नी से 5 लाख रुपये लेने की बात स्वीकार की है। जांच में अपहरण और हत्या के पीछे उसकी भूमिका साबित हुई है।" वाघ का 9 दिसंबर को सुबह 5:30 बजे पुणे के यवत इलाके में सुबह की सैर के दौरान अपहरण कर लिया गया था।

 

इसे भी पढ़ें: Maha Kumbh में एआई तकनीक से रहेगी आतंकियों-अपराधियों पर नजर


सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस ने 48 घंटे के भीतर पहले संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। वाघ का शव बाद में पुणे के पास शिंदेवाने घाट में मिला, जिस पर करीब 70 बार चाकू से वार किया गया था। पुलिस ने अब तक चार संदिग्धों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें धुले से पवन शर्मा, फुरसुंगी से नवनाथ गुरल और धाराशिव से गिरफ्तार जाधव शामिल हैं। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।


प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल खेल जगत में हुए कई विवाद, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से ईशान हटना तो राहुल-गोयनका कंट्रोवर्सी

कांग्रेस को अपना इतिहास याद रखना जरूरी... JP Nadda का राहुल गांधी का वार

Russian President Vladimir Putin ने अजरबैजान के विमान दुर्घटना पर मांगी माफी, बोले- दुखद था हादसा

Haryana: सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को सीएम सैनी ने दी बड़ी राहत, अनुग्रह राशि में की बढ़ोत्तरी