केरल के कोट्टायम जिले में अफ्रीकी स्वाइन फीवर फैलने की खबर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 14, 2024

कोट्टायम  जिले के दो गांवों में अफ्रीकी स्वाइन फीवर का प्रकोप पाया गया है जो सूअरों को प्रभावित करने वाली एक अत्यधिक संक्रामक और भयानक बीमारी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कोट्टायम में कूट्टिकल और वझूर ग्राम पंचायतों में स्थित दो सूअर फार्म में इस बीमारी का प्रकोप पाया गया। अधिकारियों ने कहा कि कोट्टायम के जिलाधिकारी जॉन वी सैमुअल ने प्रभावित फार्म के सूअरों को मारने का आदेश दिया है।

सैमुअल ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रभावित फार्म और एक किलोमीटर के दायरे में सभी सूअरों को केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार मार दिया जाएगा तथा उनका निपटान किया जाएगा। जिला पशुपालन अधिकारी को इस प्रक्रिया की देखरेख करने का काम सौंपा गया है।’’

उन्होंने बताया कि प्रभावित फार्म के एक किलोमीटर के दायरे को संक्रमित क्षेत्र घोषित किया गया है, जबकि 10 किलोमीटर के दायरे को निगरानी क्षेत्र घोषित किया गया है।

प्रमुख खबरें

समोसा कांड के बाद एक नए विवाद में सुखविंदर सुक्खू, BJP का आरोप- डिनर में परोसा गया जंगली मुर्गे का मीट

Yes Milord: मणिपुर हिंसा पर राज्यों से मांगा ब्यौरा, धार्मिक स्थलों के सर्वेक्षण पर सुप्रीम रोक, जानें कोर्ट में इस हफ्ते क्या हुआ

Vitamin D Deficiency: इन आदतों की वजह से शरीर में नहीं अवशोषित होता विटामिन डी, जानिए कारण

IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट का पहला दिन चढ़ा बारिश की भेंट, महज 13.2 ओवर का खेल ही हो पाया