न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को दी करारी शिकस्त, 3-0 से जीती सीरीज

By निधि अविनाश | Feb 11, 2020

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम का क्लीन स्वीप कर दिया। न्यूजीलैंड ने पहले टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 297 रन का लक्ष्य दिया। भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 296 का स्कोर खड़ा किया। पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने पारी का आगाज किया जिसमें वह सिर्फ 8 रन ही बना सके।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने मयंक को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। पृथ्वी शॉ के साथ साझेदारी करते हुए विराट कोहली को हामिश बेनेट ने 7वें ओवर की चौथी गेंद पर अपना शिकार बनाया और उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। कोहली ने 12 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 9 रन बनाएं। वहीं केएल राहुल ने अपने कैरियर का चौथा शतक बनाया। राहुल ने 113 गेंद में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 112 रन बनाये। भारत ने 13वें ओवर में तीन विकेट 62 रन पर गंवा दिये थे लेकिन राहुल ने पारी को संभाला। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 100 रन की साझेदारी की। अय्यर ने 63 गेंद में 62 रन बनाये। बाद में उन्होंने मनीष पांडे के साथ पांचवें विकेट के लिये 48 गेंद में 42 रन जोड़े। 

इसे भी पढ़ें: भारत की स्ट्राइकर लालरेम्सियामी बनीं राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर

शुरूआती दो मैच जीतकर श्रृंखला अपने नाम कर चुकी न्यूजीलैंड टीम के लिये हामिश बेनेट ने 64 रन देकर चार विकेट लिये। शुरूआती दो मैच जीतकर श्रृंखला अपने नाम कर चुकी न्यूजीलैंड टीम के लिये हामिश बेनेट ने 64 रन देकर चार विकेट लिये। मेजबान टीम में कप्तान केन विलियमसन कीचोट से उबरकर वापसी हुई है। भारतीय टीम में केदार जाधव की जगह मनीष पांडे को मौका दिया गया। राहुल का शतक 104 गेंदों में पूरा हुआ। इस बीच पांडे को बेनेट ने पवेलियन भेजा। भारतीय टीम ने डैथ ओवरों में 27 रन के भीतर तीन विकेट ले लिये जिसकी वजह से 300 रन पार नहीं कर सकी।

प्रमुख खबरें

वाराणसी में बदमाशों ने सर्राफा कर्मचारी और उसके बेटे को गोली मारकर आभूषण लूटे

मुजफ्फरनगर में नाबालिग किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में सुबह छाया रहा कोहरा, वायु गुणवत्ता बेहद खराब

असम के कछार में 20 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त