टेलर के रिकार्ड शतक से न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2017

क्राइस्टचर्च। रोस टेलर के रिकार्ड शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में आज यहां दक्षिण अफ्रीका को छह रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी। टेलर ने नाबाद 102 रन की पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 289 रन का स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका की टीम ड्वेन प्रिटोरियस (50) के 26 गेंद पर जड़े अर्धशतक की बदौलत लक्ष्य के करीब पहुंची लेकिन नौ विकेट पर 283 रन ही बना सकी। इस हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका का लगातार 12 जीत का क्रम भी टूट गया।टेलर ने पारी की अंतिम गेंद पर चौके के साथ शतक जड़ा। उन्होंने 17वें शतक के साथ न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक 16 शतक के नाथन एस्टल के रिकार्ड को तोड़ा।पारी के दौरान 6000 रन पूरे करने वाले न्यूजीलैंड के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने टेलर ने कप्तान केन विलियमसन (69) के साथ तीसरे विकेट के लिए 104 रन जोड़े जबकि आलराउंडर जिमी नीशाम (नाबाद 71) के साथ पांचवें विकेट के लिए 123 रन की अटूट साझेदारी की। टेलर ने 110 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके मारे।दक्षिण अफ्रीका की ओर से प्रिटोरियस के अलावा क्विंटन डिकाक (57) और एबी डिविलियर्स (45) भी अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए।

 

मेहमान टीम एक समय 214 रन पर आठ विकेट गंवाने के बाद लक्ष्य के आसपास पहुंचती भी नहीं दिख रही थी लेकिन प्रिटोरियस ने न्यूजीलैंड की धड़कनें बढ़ा दी। उन्हें मेजबान टीम के खराब क्षेत्ररक्षण और दिशाहीन गेंदबाजी का फायदा भी मिला। ट्रेंट बोल्ट ने 49वें ओवर की अंतिम गेंद पर प्रिटोरियस को बोल्ड किया। दक्षिण अफ्रीका को अंतिम ओवर में 15 रन चाहिए थे लेकिन एंडिले फेहलुकवायो (नाबाद 29) अंतिम दो गेंद पर चौकों के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला पाए। बोल्ट ने 63 रन देकर तीन जबकि मिशेल सेंटनर ने 46 रन देकर दो विकेट चटकाए।

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज