टाटा मोटर्स की नई गाड़ियां हुंडई और मारुति की गाड़ियों को दे रही हैं मजबूत टक्कर

By कमलेश पांडेय | Dec 11, 2021

देश के वाहन उद्योग बाजार में टाटा मोटर्स की अपनी साख है, जिसकी बदौलत उसने एक के बाद एक नई कार बाजार में पेश करके तहलका मचा दिया है। इससे कार निर्माता कम्पनी हुंडई और मारुति की चुनौतियां बढ़ने वाली हैं।


बताया जाता है कि यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में नेक्सन व सफारी जैसी गाड़ियों की बदौलत ही कंपनी अब देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी हुंडई मोटर्स इंडिया के लिए कड़ी चुनौती बन रही है। आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में टाटा का मार्केट शेयर भी बढ़ा है। टाटा पंच टॉप-10 एसयूवी में से एक नेक्सन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली ईवी बन चुकी है।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय आजीविका मिशन क्या है? इससे किसको लाभ मिलेगा, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (एफएडीए) के आंकड़ों के मुताबिक, पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर नवंबर में 12.01 प्रतिशत रहा है। ये हुंडई मोटर्स के 15.5 प्रतिशत से मामूली तौर पर ही कम है। पिछले नवंबर के मुकाबले इस साल कंपनी का मार्केट शेयर 4.5 प्रतिशत बढ़ा है। जबकि हुंडई मोटर्स की बाजार हिस्सेदारी मामूली तौर पर 0.67 प्रतिशत घटी है।


यदि मार्केट शेयर के मामले में दोनों कंपनियों के अंतर को देखा जाए तो नवंबर में ये महज 3.5 प्रतिशत रहा है। लेकिन ये लगातार कम हो रहा है। पिछले साल जून में हुंडई मोटर्स की बाजार हिस्सेदारी जहां 18.95 प्रतिशत थी, वहीं टाटा मोटर्स की 6.89 प्रतिशत थी। इस साल जून में हुंडई का मार्केट शेयर 18.7 प्रतिशत रह गया, तो वहीं टाटा मोटर्स ने 11.06 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल की। अक्टूबर में ये अंतर और कम रह गया और इनकी बाजार हिस्सेदारी क्रमश: 16.98 प्रतिशत और 11.27 प्रतिशत हो गई।


बता दें कि टाटा मोटर्स ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए अपने आप को री-इमेजिन करते हुए पूरे पोर्टफोलियो को बदल दिया है। मार्केट में उसने टिगोर, नेक्सन और सफारी जैसे दमदार मॉडल लॉन्च किए हैं, जिसे ग्राहक हाथों हाथ ले रहे हैं। वहीं हाल फिलहाल में ही कंपनी ने पंच भी लॉन्च की है, जिसने लॉन्च होने के महज 20 दिन के भीतर ही देश की टॉप 10 सेलिंग एसयूवी में अपनी जगह बना ली है। इसके अलावा कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी खुद को निरन्तर मजबूत कर रही है और अभी उसकी नेक्सन ईवी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। इसलिए बाजार में उसकी धूम मची हुई है।


# कार मार्केट में नवंबर में टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर  बढ़ा, जबकि मारुति की हिस्सेदारी घटी

   

दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स पैजेंसर व्हीकल्स के मामले में मार्केट शेयर नवंबर महीने में सालाना आधार पर बढ़ गया है। वहीं सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी का मार्केट शेयर घट गया है, जो हैरत की बात है। ऑटो सेक्टर मार्किट शेयर के जानकार बताते हैं कि कार मार्केट में ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स का दम बढ़ रहा है। पैजेंसर व्हीकल्स के मामले में कंपनी का मार्केट शेयर नवंबर में सालाना आधार पर बढ़ गया है। टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर इस मामले में नवंबर में 12.14 फीसदी रहा है, जो पिछले साल नवंबर महीने में महज 7.56 फीसदी था। 


बताया जाता है कि कंपनी को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में मार्केट लीडर होने का भी फायदा मिला है और नवंबर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री में 4 गुना का इजाफा हुआ है। टाटा मोटर्स का जहां पैसेंजर व्हीकल्स में मार्केट शेयर बढ़ा है, वहीं देश की सबसे बड़ी कार बाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी का मार्केट शेयर घट गया है। कमर्शिल व्हीकल्स के मामले में भी कंपनी अपने सेग्मेंट में मार्केट लीडर बनकर उभरी है। टाटा मोटर्स की नवंबर पीवी बिक्री सालाना आधार पर 21641 यूनिट से बढ़कर 29778 यूनिट रही है। इसमें सालाना आधार पर 38 फीसदी की ग्रोथ रही है। वहीं मारुति की बिक्री सालाना आधार पर  135775 यूनिट से घटकर 109726 यूनिट रही है। 


हालांकि सबसे लोकप्रिय सेगमेंट कॉम्पैक्ट एसयूवी में अभी भी मारुति सबसे आगे है। नवंबर में मारुति ने विटारा ब्रेज्जा के 10760 यूनिट्स की बिक्री की। यह पिछले साल से 37 प्रतिशत ज्यादा है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में दूसरे पायदान पर है। हुंडई की क्रेटा, जिसकी बिक्री 10300 यूनिट्स रही। यह पिछले साल से 14 प्रतिशत कम है। वहीं तीसरे स्थान पर है टाटा की नेक्सॉन, जिसकी बिक्री 9831 यूनिट्स रही। यह पिछले साल से 63 प्रतिशत ज्यादा है।


नवंबर महीने के डाटा से प्रतीत होता है कि टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर सालाना आधार पर 4.58 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं मारुति सुजुकी का मार्केट शेयर सालाना आधार पर 2.69 प्रतिशत घटा है। मारुति सुजुकी का मार्केट शेयर महीने दर महीने आधार पर 2.85 प्रतिशत बढ़ा है। दिग्गज ओईएम'एस में सिर्फ टाटा मोटर्स, महिंद्रा, टोयोटा का मार्केट शेयर बढ़ा है। वहीं, कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में विटारा ब्रेजा अभी भी नंबर 1 है 10760 यूनिट्स के साथ। टाटा मोटर्स का कहना है कि पिछले साल 413 के मुकाबले नवंबर में 1751 यूनिट्स की ईवी बिक्री रही है।

इसे भी पढ़ें: वन सन, वन वर्ल्‍ड, वन ग्रिड क्‍या है? इससे क्या-क्या लाभ होंगे?

बता दें कि कंपनी की क्रमशः नवंबर 2021 और नवंबर 2020 की बिक्री प्रतिशत और उनमें मौजूद अंतर इस प्रकार है- मारुती का 44.75 प्रतिशत, 47.43 प्रतिशत, -2.69 प्रतिशत। हुंडई का 15.09 प्रतिशत, 17.05 प्रतिशत, -1.96 प्रतिशत। टाटा मोटर्स का 12.14 प्रतिशत, 7.56 प्रतिशत, 4.58 प्रतिशत। महिंद्रा का 7.94 प्रतिशत, 6.28 प्रतिशत, 1.66 प्रतिशत। किआ का 5.80 प्रतिशत, 7.34 प्रतिशत, -1.55 प्रतिशत। टोयोटा का 5.30 प्रतिशत, 2.97 प्रतिशत, 2.33 प्रतिशत। होंडा का 2.23 प्रतिशत, 3.49 प्रतिशत, -1.26 प्रतिशत। इस अंतर से स्पष्ट है कि टाटा मोटर्स का ग्राफ उम्मीद के अनुरूप ही ऊपर जा रहा है और निकट भविष्य में वह मार्केट लीडर बन सकता है।


- कमलेश पांडेय

वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार

प्रमुख खबरें

Tehreek-e-Mujahideen का संदिग्ध सदस्य बंगाल के दक्षिण 24 परगना से गिरफ्तार, कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड पर भेजा

ठाणे के शाहपुर में आभूषण की दुकान के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

Vasundhra Raje के काफिले की गाड़ी पलटी, चार सुरक्षाकर्मी घायल

तुर्किये में एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, चार लोगों की मौत