India-UAE Relations | अबू धाबी से दोस्ती का नया दौर, न्यूक्लियर पॉवर और गैस सप्लाई समेत 5 MoU पर हुए हस्ताक्षर

By अभिनय आकाश | Sep 09, 2024

भारत और यूएई ने सोमवार को कई महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, जिससे परमाणु ऊर्जा और पेट्रोलियम जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग का मार्ग प्रशस्त हो गया है। नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच हुई बैठक के दौरान समझौतों की घोषणा की गई। 

इसे भी पढ़ें: भारत की पहली यात्रा पर आएंगे अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद, पीएम मोदी से होगी मुलाकात

किन-किन समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NNPCIL) और एमिरेट्स न्यूक्लियर एनर्जी कॉर्पोरेशन (ENEC) के बीच परमाणु सहयोग पर समझौता ज्ञापन

अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडीएनओसी) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बीच दीर्घकालिक एलएनजी आपूर्ति के लिए समझौता

एडीएनओसी और इंडिया स्ट्रैटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व लिमिटेड (आईएसपीआरएल) के बीच समझौता ज्ञापन

इसे भी पढ़ें: Putin ने मध्यस्थता के लिए लिया भारत का नाम, मोदी ने आनन-फानन में NSA डोभाल को भेजा रूस

ऊर्जा भारत और एडीएनओसी के बीच अबू धाबी ऑनशोर ब्लॉक 1 के लिए उत्पादन रियायत समझौता।

भारत में फूड पार्क के विकास पर गुजरात सरकार और अबू धाबी डेवलपमेंटल होल्डिंग कंपनी पीजेएससी (एडीक्यू) के बीच समझौता ज्ञापन

परमाणु सहयोग पर समझौता ज्ञापन से परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के संचालन और रखरखाव, भारत से परमाणु वस्तुओं और सेवाओं की सोर्सिंग, आपसी निवेश के अवसरों की खोज और क्षमता निर्माण में सहयोग बढ़ने की उम्मीद है। एलएनजी की दीर्घकालिक आपूर्ति के लिए समझौता 1 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (एमएमटीपीए) के लिए है और यह एक वर्ष से अधिक समय में हस्ताक्षरित तीसरा ऐसा अनुबंध है। IOCL और GAIL दोनों ने पहले ADNOC के साथ क्रमशः 1.2 MMTPA और 0.5 MMTPA के दीर्घकालिक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इन अनुबंधों ने एलएनजी स्रोतों में विविधता लाकर भारत में ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत किया है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi के कुवैत दौरे पर गायक मुबारक अल रशेद ने गाया सारे जहां से अच्छा

Christmas Decoration Hacks: क्रिसमस सजावट के लिए शानदार DIY हैक

Delhi Water Crisis| यमुना में बढ़ा Ammonia का स्तर, कई इलाकों में हुई पानी की कमी

Pegasus Spyware मामले पर अमेरिकी कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, Randeep Singh Surjewala ने मोदी सरकार को घेरा