By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2020
लास एंजिलिस। मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) के अधिकारियों ने खेल दोबारा शुरू करने के लिए नियमों का जो मसौदा तैयार किया है उनके अनुसार मुकाबले शुरू होने पर खिलाड़ियों को मैच खत्म होने पर शॉवर लेने, जश्न में मुठ्ठियां टकराने और डगआउट में थूकने की स्वीकृति नहीं होगी। अमेरिकी मीडिया की शनिवार की खबरों के अनुसार इन नियमों को खिलाड़ियों की यूनियन से स्वीकृति लेनी होगी।
इसे भी पढ़ें: खिलाड़ियों ने हॉकी इंडिया के ऑनलाइन कोचिंग कोर्स की प्रशंसा की
अगर ये लागू हुए तो सामाजिक दूरी का पालन करने के अलावा होम रन के बाद गले मिलने और हाई फाइव तथा तंबाकू चबाने की इजाजत नहीं होगी। खिलाड़ियों का बुखार रोजाना जांचा जाएगा और उन्हें हर पारी के बीच में अपने हाथ सेनेटाइज करने होंगे।
इसे भी पढ़ें: कोरोना महामारी के कारण वेस्टइंडीज क्रिकेट ‘आईसीयू’में , कहा इसके प्रमुख ने
एमएलबी ने हर सप्ताह खिलाड़ियों, कोचों, प्रबंधन और स्टेडियम कर्मचारियों के कोरोना वायरस के हजारों परीक्षण करने की योजना बनाई है। द एथलेटिक की खबर के अनुसार एमएलबी का मानना है कि खेल की वापसी के लिए जो 67 पन्नों के नियम तैयार किए गए हैं उनसे कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी। लीग को जुलाई की शुरुआत में 2020 सत्र शुरू करने की उम्मीद है जिसमें नियमित सत्र से कम मुकाबले होंगे।