नया मुख्यमंत्री कर सके फ्री हैंड से काम, आनंदीबेन की तर्ज पर रूपाणी को प्रदेश की राजनीति से दूर रखने के प्लान पर किया जाएगा काम?

By अभिनय आकाश | Sep 11, 2021

गुजरात के मुख्यमंत्री पद से विजय रूपाणी की विदाई हो चुकी है। राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद उन्होंने संगठन में कार्य करने की बात कहते हुए बोला कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष के नेतृत्व में जो भी दायित्व मिलेगा उसे अवश्य करूंगा। गुजरात के नए मुख्यमंत्री के नामों को लेकर भी जीतू वाघानी से लेकर मनसुख मंडाविया, नितिन पटेल, पुरुषोत्तम रूपाला के नाम चल रहे हैं। विधायक दल की बैठक आज रात को होने वाली है और जल्द ही जो भी नाम होगा वो सामने आ जाएगा। लेकिन इन सब के बीच क्या विजय रूपाणी को भी आनंदीबेन पटेल की तरह नई जिम्मेदारी के साथ गुजरात के बाहर भेजा जाएगा? ये एक बड़ा सवाल है क्योंकि साल 2016 में जब आनंदीबेन पटेल ने इस्तीफा दिया था तो उसके बाद उन्हें मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाकर गुजरात के बाहर भेज दिया था। 

इसे भी पढ़ें: रुपाणी के इस्तीफे की पटकथा अमित शाह ने 9 सितंबर को ही लिख दी थी? चुनाव से एक साल पहले आनंदीबेन पटेल की भी हुई थी विदाई

गुजरात के नए मुख्यमंत्री को लेकर गांधीनगर में बीजेपी मुख्यालय में संगठन मंत्री बीएल संतोष और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की बैठक चल रही है। जिसके बाद जल्द ही सीएम के नाम पर मुहर लग जाएगी। लेकिन जो भी नया मुख्यमंत्री होगा उसके लिए आगे की राह आसान बनाने और प्रेशर पॉलिटिक्स व आतंरिक गुटबाजी रहित रखने के लिए बीजेपी आलाकमान की तरफ से पूर्व सीएम को प्रदेश से नई जिम्मेदारी के साथ बाहर भेजने के प्लान को अमल में लाया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: गुजरात सरकार हिंदू लड़कियों को ‘फंसाने वालों’ से सख्ती से निपट रही : विजय रूपाणी

चुनाव बाद आनंदीबेन को राज्पाल बना प्रदेश की सियासत से रखा गया दूर

 1 अगस्त 2016 को फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिये आनंदी बेन ने मुख्यमंत्री पद से अपने इस्तीफे की पेशकश की थी। उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं से आग्रह किया था कि उन्हें पद से मुक्त किया जाए। आनंदी बेन ने फेसबुक पोस्ट पर 75 की उम्र की पार्टी पॉलिसी की दुहाई देते हुए जिम्मेदारियों से हटना चाहा। लेकिन गुजरात के सियासी हलकों में चर्चा ये भी थी कि आनंदी बेन की ये फेसबुक पोस्ट अचानक नहीं आई थी। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने आनंदी बेन को राज़ी किया था, जिसके बाद ही इस्तीफे की पेशकश सामने आई थी। जिसके बाद विधानसभा चुनाव के कुछ महीने के बाद ही बीजेपी के आलाकमान ने आनंदीबेन पटेल को मध्यप्रदेश का राज्यपाल बना दिया।  

प्रमुख खबरें

IND vs AUS: पहले BCCI को ICC से बताया बड़ा, फिर मार ली अपनी ही बात से पलटी- Video

किसानो कि बुलंद आवाज़ थे चौधरी चरण सिंह

पूजा खेडकर को बेल या जेल? दिल्ली हाई कोर्ट अग्रिम जमानत याचिका पर सुनाएगा फैसला

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, केजरीवाल ने खुद घर जाकर बताई पूरी प्रक्रिया