फलस्तीन के साथ विवाद सुलझाने के लिए अमेरिकी योजना पर ‘विचार’ करने को तैयार नेतन्याहू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2019

यरुशलम। इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि वह फलस्तीन के साथ देश के पुराने विवाद को सुलझाने के लिए अमेरिकी योजना पर ‘विचार’ करने को तैयार हैं। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन की मेजबानी कर रहे नेतन्याहू ने कहा कि हम अमेरिकी प्रस्ताव पर निष्पक्ष और खुले दिमाग से विचार करेंगे।

फलस्तीन हालांकि पहले ही इस योजना से इंकार कर चुका है। उसका कहना है कि यरुशलम को इज़राइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के बाद अमेरिका इस मामले में पक्षपातपूर्ण है। नेतन्याहू ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि फलस्तीन योजना को देखे बगैर ही उसे खारिज कैसे कर सकता है। आप इस तरह से तो आगे नहीं बढ़ते हैं। वह इज़राइल के कब्जे वाली जॉर्डन घाटी के दौरे पर यह बातें कर रहे थे। नेतन्याहू ने कसम खाई है कि किसी भी शांति समझौते में वह जॉर्डन घाटी फलस्तीन को नहीं सौंपेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: भारत के फलस्तीनी NGO के खिलाफ दिए वोट का फलस्तीनी मुद्दे से संबंध नहीं: विदेश मंत्रालय

 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video